कोरोनाः वैक्सीन की दोनों डोज ली तो संक्रमण होने का खतरा 3 गुना तक कम, UK की स्टडी में दावा

ब्रिटेन में हुई एक स्टडी में सामने आया है कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों में वैक्सीन नहीं लेने वालों की तुलना में संक्रमण का खतरा तीन गुना तक कम रहता है.

Advertisement
पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड का डेटा भी बताता है कि वैक्सीन असरदार है. (फाइल फोटो-PTI) पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड का डेटा भी बताता है कि वैक्सीन असरदार है. (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST
  • वैक्सीन ली तो कोरोना का खतरा कम
  • 98,000 लोगों पर हुई स्टडी में दावा

देश में तेजी से चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के बीच एक अच्छी स्टडी सामने आई है. ब्रिटेन में हुई एक स्टडी में सामने आया है कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) की दोनों डोज ली है, उन्हें संक्रमित होने का खतरा तीन गुना तक कम है. 

इंग्लैंड में चल रही रियल टाइम असेसमेंट ऑफ कम्युनिटी ट्रांसमिशन (REACT-1) स्टडी में सामने आया कि देश में कोरोना संक्रमण 0.15% से चार गुना बढ़कर 0.63% हो गया है. हालांकि, इसमें ये भी देखा गया कि 12 जुलाई के बाद से संक्रमण के मामलों में कमी आई है.

Advertisement

लंदन के इंपीरियल कॉलेज और इप्सोस MORI ने ये स्टडी 24 जून से 12 जुलाई के बीच की थी. इसमें 98 हजार से ज्यादा लोगों को शामिल किया गया था. स्टडी में सामने आया कि दोनों डोज ले चुके लोगों में संक्रमण होने का खतरा काफी कम है.

ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने कहा, "हमारा वैक्सीनेशन अभियान रक्षा की एक दीवार खड़ी कर रहा है, जिसका मतलब है कि हम सावधानी से प्रतिबंध हटा सकते हैं. लेकिन क्योंकि हमें अब वायरस के साथ ही जीना सीखना होगा, इसलिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है." उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील भी की.

ये भी पढ़ें-- डेल्टा प्लस वैरिएंट पर भी असरदार है कोवैक्सीन, ICMR की स्टडी में हुआ साफ

वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित...

पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (PHE) का डेटा बताता है कि उनकी वैक्सीन कोरोना के सभी वैरिएंट्स पर असरदार है. फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन 96% तक असरदार है, जबकि अगर ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजैनेका की वैक्सीन के दोनों डोज ली है तो अस्पताल में भर्ती होने के चांस 92% तक कम हो जाते हैं.

Advertisement

PHE ने अनुमान लगाया है कि वैक्सीन की वजह से इंग्लैंड में 2.2 करोड़ संक्रमण के मामलों में कमी आई है. इसके अलावा 52,600 लोगों को अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ा और 35,200 से 60,000 मौतें तक कम हुईं.

यूके के वैक्सीन मंत्री नदीम जहावी ने कहा, "ये स्टडी बताती है कि वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके लोगों में वैक्सीन नहीं लेने वालों की तुलना में संक्रमण होने का खतरा तीन गुना तक कम होता है और वैक्सीनेटेड लोगों से संक्रमण फैलने की गुंजाइश भी कम होती है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement