इस देश ने लगभग कोरोना वायरस को हरा दिया था. लेकिन ऐसा लग रहा है कि कोरोना वायरस ने एक बार फिर इस देश पर हमला कर दिया है. यहां एक दिन में कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों के 142 मामले सामने आए हैं. यह जनवरी के बाद से अब तक एक दिन में बढ़ने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा है. (फोटोः रॉयटर्स)
यहां बात हो रही है सिंगापुर की. इस छोटे से देश में पिछले 24 घंटों में कुल 142 नए कोरोना प़ॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके बाद सिंगापुर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1623 हो गई है. (फोटोः रॉयटर्स)
सिंगापुर के
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इनमें 55 नए मामले उन क्लस्टर्स के हैं जिन्हें हम पहले से ट्रेस कर रहे हैं. 13 मामले अलग-अलग जगहों से हैं. मंत्रालय ने बताया कि हमने पिछले 24 घंटों में 29 लोगों को अस्पताल से रिहा किया है.
(फोटोः रॉयटर्स) इसी दौरान 142 मामले और बढ़ गए. अब तक सिंगापुर में कोविड-19 को 406 लोग हराकर अपने घर जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में सिंगापुर में एक 32 वर्षीय भारतीय की मौत हुई है. लेकिन इसका सिंगापुर के किसी से कोरोना केस से कोई लिंक नहीं था. न ही अभी तक यह पता चल पाया है कि यह कोरोना पीड़ित था कि नहीं. इसकी मौत की जांच हो रही है. (फोटोः रॉयटर्स)
चैनल न्यूज एशिया के अनुसार सिंगापुर में सबसे ज्यादा कोरोना पीड़ित लोगों के नए मामले सामने आए हैं. इनमें ज्यादातर भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान के मजदूर हैं. ये लोग सिंगापुर में काम करते हैं. इनके रहने की व्यवस्था भी एक ही जगह पर होती है.
(फोटोः रॉयटर्स) सिंगापुर में बुधवार को सामने आए 142 मामलों में से 40 केस उन डॉरमेट्रीज के हैं जहां भारतीय, बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिक एकसाथ रहते हैं. ये डॉरमेट्री पुंगॉल शहर में एस-11 के नाम से जानी जाती है. (फोटोः रॉयटर्स)
एस-11 डॉरमेट्री में अब तक कुल 118 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में एस-11 डॉरमेट्री में 28 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके अलावा वेस्टलाइट तो गुआन डॉरमेट्री में 4 नए मामले सामने आए हैं. यहां कुल 38 केस हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
इन सभी डॉरमेट्री में भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान से गए मजदूर रहते हैं. इस डॉरमेट्रीज को सिंगापुर की सरकार ने कोरोना क्लस्टर घोषित किया हुआ है. इसके अलावा एक 31 वर्षीय भारतीय कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके पास सिंगापुर वर्क पास है. यह भारतीय तेंग फोंग जनरल अस्पताल में टेक्नीशियन है. (फोटोः रॉयटर्स)
पिछले 24 घंटों में जितने नए मामले सामने आए हैं. उनके संपर्क में सिंगापुर में 19,444 लोग थे. इनमें से 5665 लोग इस समय क्वारनटीन हैं. बकि 13,779 लोग अपना क्वारनटीन पूरा कर चुके हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस समय देश के 669 लोग अस्पतालों में कोरोना का इलाज करा रहे हैं. इनमें से 29 गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती हैं. 542 लोग देश के 6 अलग-अलग अस्पतालों में निगरानी में हैं. इनकी स्थिति सामान्य है. (फोटोः रॉयटर्स)