Advertisement

कोरोना

लॉकडाउन में भी LPG समेत इन जरूरी सामान की नहीं होगी किल्लत

aajtak.in
  • 26 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST
  • 1/7

आगामी 14 अप्रैल तक देशव्यापी लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन को देखते हुए लोगों में एक भय का माहौल है. इस वजह से राशन और अन्य जरूरी सामान को स्टॉक किया जा रहा है. ऐसे में आज हम आपको राहत की कुछ खबर बता रहे हैं.  

  • 2/7

- दरअसल, सरकारी तेल और गैस कंपनी इंडियन ऑयल ने कहा है कि लॉकडाउन अवधि में किसी को भी एलपीजी सिलेंडर की किल्लत नहीं होने दी जाएगी. कंपनी ने बताया कि खपत को देखते हुए उत्पादन बढ़ा दिया गया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि लोग पैनिक बुकिंग न करें, हमारे पास पर्याप्त उपलब्धता है.

  • 3/7

इंडियन ऑयल के मुताबिक वह लॉकडाउन की स्थिति में भी सबको सिलेंडर उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही गैस की ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ग्राहकों को उनके दरवाजे पर ही गैस डिलीवरी की जाएगी.

Advertisement
  • 4/7

- अगर आप ऑनलाइन जरूरी सामान मंगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई दिक्कत नहीं होगी. दरअसल, फ्लिपकार्ट ने जरूरी सामान की सप्लाई के लिए दोबारा सेवाएं शुरू कर दी है.

  • 5/7

ग्रॉसरी के बड़े स्टोर बिग बाजार ने इस माहौल में घर-घर सामान पहुंचाने की सेवा पर फोकस किया है. वहींं Amazon ने कहा कि जरूरी सामान की आपूर्ति सेवा शुरू करने के लिए वह भी प्रशासन से बातचीत में लगी है

  • 6/7

- लॉकडाउन के दौरान बिस्किट, दूध पाउडर और चीज जैसी जरूरी सामान की किल्लत नहीं होगी. दरअसल, इसकी ढुलाई मालगाड़ी के जरिये भी होने लगी है.

Advertisement
  • 7/7

इसके अलावा देश की एफएमसीजी कंपनियों ने आपकी जरूरत की कई प्रोडक्ट्स के दाम घटा दिए हैं. इनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, गोदरेज कंज्यूमर और पतंजलि जैसी एफएमसीजी कंपनियां शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement