Advertisement

कोरोना

कंटेनर में छिपकर गुजरात से पंजाब जाना चाहते थे 36 लोग, ऐसे पकड़े गए

aajtak.in
  • 03 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • 1/5

देश में 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से पूरा देश थम सा गया है, जो जहां है, वहीं रुकने की बात लॉकडाउन में कही गई है लेकिन कुछ लोग अपने घर जाने के लिए तरह-तरह की जुगत लगा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गुुरुवार को गुजरात के बनासकांठा में आया, जहां 36 लोग एक कंटेनर में बैठकर जाते हुए पकड़े गए.

  • 2/5

गुजरात के भरुच से पंजाब के अमृतसर जाने वाले एक कंटेनर में 36 लोग छिपकर बैठे थे. यह सभी गुजरात से पंजाब में अपने घरों में पहुंचना चाहते थे.

  • 3/5

यह कंटेनर गुजरात के भरुच से चलकर सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा, पालनपुर से बचते-बचाते निकल गया लेकिन बनासकांठा जिले के पांथावाड़ा में पकड़ा गया.

Advertisement
  • 4/5

पांथावाड़ा पुलिस ने कंटेनर से सभी 36 लोगों को निकाला और दंतीवाड़ा मॉडल स्कूल में 14 दिनों के लिए क्वारनटीन कर दिया. कंटेनर में छिपकर पंजाब के अमृतसर जाने की सारी कोशिशें बेकार साबित हुईं.

  • 5/5

स्कूल में पांथावाड़ा पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और दंतीवाड़ा तहसीलदार पूरी तरह से निगरानी रखे हुए हैं कि यह सभी यहां से भाग न जाएं. सभी की स्क्रीनिंग की गई लेकिन
प्रारंभिक रूप से कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला.

Advertisement
Advertisement