Advertisement

कोरोना

इमरान का डरः कोरोना पर शहर बंद किया तो लोग भुखमरी के हो जाएंगे शिकार

aajtak.in
  • 18 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • 1/13

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उनका देश कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पश्चिमी देशों की तरह व्यापक पैमाने पर शहरों को बंद नहीं कर सकता. लेकिन उन्हीं के देश में स्थित सिंध प्रांत की सरकार ने घोषणा की है कि आज यानी 18 मार्च 2020 से अगले 15 दिनों तक राज्य में लॉकडाउन रहेगा. (फोटोःरॉयटर्स)

  • 2/13

अमेरिका और कई अन्य देशों ने इस संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने की कवायद में रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया है. लेकिन पाकिस्तान में अभी यह कवायद पूरी नहीं की गई है. सिंध में मॉल्स, बाजार, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, पार्क आदि बंद करने का आदेश जारी हो चुका है.
(फोटोःरॉयटर्स)

  • 3/13

पाकिस्तान में कराची जैसे कई बड़ी आबादी वाले शहर हैं. खान ने कहा कि इस कदम पर पहले विचार किया गया था लेकिन अधिकारियों को आशंका है कि यह देश की नाजुक अर्थव्यवस्था को और ध्वस्त देगा. (फोटोःरॉयटर्स)

Advertisement
  • 4/13

इमरान खान ने राष्ट्र के नाम टीवी पर दिए संबोधन में कहा कि पाकिस्तान के हालात अमेरिका या यूरोप के जैसे नहीं हैं. हमारी 25 फीसदी आबादी बेहद मुफलिसी (गरीबी) में जी रही है. (फोटोःरॉयटर्स)
 

  • 5/13

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि अगर हमने शहरों को बंद कर दिया तो हम पहले से ही मुश्किल हालात में रह रहे अपने नागरिकों को कोरोना वायरस से तो बचा लेंगे लेकिन वे भुखमरी से मारे जाएंगे. (फोटोःरॉयटर्स)

  • 6/13

हालांकि, पाकिस्तान ने क्रिकेट स्टेडियमों, स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया है. खान ने कहा कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था ने पिछले साल उन्नति की थी लेकिन अब कोरोना वायरस संकट के कारण वह दबाव में है. (फोटोःरॉयटर्स)

Advertisement
  • 7/13

इमरान खान ने सुझाव दिया कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को देश के कर्ज भुगतान पर राहत देने पर विचार करना चाहिए. उन्हें पाकिस्तान को दिए गए पैसे कम करने चाहिए. (फोटोःरॉयटर्स)

  • 8/13

क्रिकेटर से नेता बने खान ने साथ ही आगाह भी किया कि खाद्यान्न जमाखारों के खिलाफ ‘बहुत सख्त कार्रवाई’ की जाएगी. (फोटोःरॉयटर्स)

  • 9/13

पाकिस्तान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को 1,571 संदिग्ध मामलों की जांच की जिसमें से 200 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए. (फोटोःरॉयटर्स)

Advertisement
  • 10/13

अभी तक मौत का कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है लेकिन पर्यवेक्षकों को आशंका है कि संक्रमित लोगों की वास्तविक संख्या आंकड़ों से कहीं अधिक है. (फोटोःरॉयटर्स)

  • 11/13

उधर, सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने कहा कि हम लोगों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे. जरूरी सामानों के लिए खुदरा बाजार खुले रहेंगे. (फोटोःरॉयटर्स)

  • 12/13

सिंध प्रांत में इंटर-सिटी बस सेवा भी बंद कर दी गई है. अस्पतालों के ओपीडी 15 दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं. इसके मेडिकल स्टाफ को इमरजेंसी हालात के लिए तैनात किया गया है. (फोटोःरॉयटर्स)

  • 13/13

पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक सिंध प्रांत में अभी 172 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित है. 29 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. (फोटोःरॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement