बता दें कि एमएचआरडी मंत्री निशंक की तीन बेटियां हैं. दूसरी बेटी श्रेयसी एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़कर सेना में अफसर है और तीसरी सबसे छोटी बेटी लॉ की पढ़ाई कर रही है. एमएचआरडी मंत्री अपनी बेटियों पर बहुत गर्व करते हैं. उन्होंने ही अपनी सबसे बड़ी बेटी आरुषि की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए उनकी तारीफ की है.
आरुषि ने प्रोड्यूसर और कंपोजर के तौर पर
भी काफी ख्याति हासिल की है. मेजर निराला नाम से उन्होंने अपनी
पहली रीजनल मूवी प्रोड्यूस की थी. उन्हें अपने उल्लेखनीय काम के लिए कई अवॉर्ड मिल चुके हैं.
आरुषि सिलाई और अन्य रचनात्मक कार्यों में रुचि रखती हैं. इसलिए वो खादी के मास्क खुद अपने हाथों से घर पर तैयार कर रही हैं. मास्क के अलावा वो अपनी ओर से जरूरतमंदों की भी मदद कर रही हैं.
आरुषि के खादी के बने ये मास्क न सिर्फ त्वचा के लिए फायदेमंद हैं बल्कि इन्हें घर पर धोकर दोबारा भी पहना जा सकता है. आरुषि के साथ उनकी टीम के सदस्य भी जरूरतमंदों के लिए ये मास्क बना रहे हैं. आरुषि इस तरह मास्क बनाकर लोगों की मदद करना चाहती हैं.
मानव संसाधन विकास मंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे यह देखकर बहुत प्रसन्नता हुई कि मेरी बेटी आरुषि निशंक घर पर स्वयं खादी के मास्क बनाकर अपने स्टाफ के कर्मचारियों को वितरित कर रही है और उनको कोरोना वायरस से बचने के लिये सजग भी कर रही हैं.