कोरोना वायरस के दौरान उन महिलाओं के सबसे ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है जो प्रेग्नेंट हैं. वैसे तो डब्ल्यूएचओ (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) ने कोरोना वायरस को लेकर गर्भवती महिलाओं को बचाव के कुछ जरूरी तरीके बताए हैं, लेकिन ऐसे बचाव भी हैं जो महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं. इस बारे में आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्त्री एवम् प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ शिवानी मिश्रा ने aajtak.in से खास बातचीत की.
प्रेग्नेंट महिलाएं कैसे रखें ख्याल?
डॉक्टर शिवानी ने बताया कि एक प्रेगनेंट महिला को कोरोना वायरस के दौरान अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. हालांकि उन्हें कोरोना वायरस से बचने की वो सब सावधानियां बरतनी जरूरी हैं, जो WHO की रिपोर्ट में बताई हैं. प्रेग्नेंट महिलाओं को सलाह दी जाती है कि वह प्रेगनेंसी के दौरान होने वाले डेली रूटीन चेकअप कराने न जाएं, जब तक ज्यादा जरूरी न हो.
मेंटल और फिजिकल हेल्थ
ये सच है अभी कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉक़डाउन है और तनाव का माहौल है. ऐसे में प्रेग्नेंट महिलाओं को अपनी मेंटल हेल्थ और फिजिकल हेल्थ पर खास ध्यान देना है. हालांकि इसके लिए अलग से कुछ स्पेशल करने की जरूरत नहीं है. जैसे पहले खुद को खुश रखते थे, ठीक वैसे ही अभी करें..
डॉक्टर शिवानी मिश्रा ने बताया, महिलाएं किसी भी प्रकार की टेंशन ने लें, इसी के साथ प्रेगनेंसी के दौरान होने वाली छोटी- छोटी परेशानी के चलते अस्पताल न जाएं. जितना हो सके भीड़ से बचें.
डॉक्टर ने बताया, "फिलहाल कोरोना वायरस के दौरान प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए क्या सावधानी होनी चाहिए. इससे संबंधित कोई गाइ़डलाइन नहीं आई है. हम भी WHO की ओर से जारी गाइडलाइन को फॉलो कर रहे हैं, उन्होंने बताया, स्थिति को देखते हुए महिलाओं को अल्ट्रासाउंड से भी बचना चाहिए. जब तक बहुत ज्यादा जरूरी न हो"..
डॉक्टर शिवानी ने बताया हम प्रेग्नेंट महिलाओं को अस्पताल न जाने की सलाह इसलिए दे रहे हैं क्योंकि हर अस्पताल में इन दिनों मरीज अपना चेकअप करवाने आ रहे हैं. ऐसे में यदि किसी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर महिला संक्रमित हो गई तो ये बहुत बड़ी दिक्कत वाली बात हो जाएगी. क्योंकि प्रेग्नेंट महिला की इम्यूनिटी अन्य महिलाओं की तुलना में कमजोर होती है. ऐसे में उन्हें कोई भी इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा होता है.
डॉक्टर ने बताया, यदि कोई प्रेग्नेंट महिला कोरोना वायरस की शिकार होती है और उस दौरान वह बच्चे को जन्म देती है तो बच्चा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो, ऐसा जरूरी नहीं है. फिलहाल अभी इसके ऊपर कोई स्टडी नहीं है ये इंफेक्शन मां से बच्चे को होगा.