Advertisement

कोरोना

कोरोना वायरस को नकारने और मास्क पहनने से मना करने वाले शख्स की कोरोना से मौत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST
  • 1/5

कोरोना महामारी को नकारने वाले एक शख्स की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई है. गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के रहने वाले 46 साल के गैरी मैथ्यू ने मास्क पहनने से मना कर दिया था और वे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं करने की बात करते थे. (फोटोज-इंस्टाग्राम)

  • 2/5

ब्रिटेन के श्रोपशायर के रहने वाले गैरी करीब एक हफ्ते से बीमार थे. इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया. पॉजिटिव रिजल्ट आने के एक दिन के बाद ही उनकी मृत्यु हो गई. मौत के वक्त वह अपने फ्लैट में अकेले ही थे. उनमें अस्थमा के लक्षण भी दिखे थे. 

  • 3/5

गैरी मैथ्यू अक्सर एक्सरसाइज भी किया करते थे. उन्होंने अपने एक साथी को बताया था कि उन्हें अस्थमा हो गया है. लेकिन उनके परिवार वालों का कहना है कि हो सकता है कि मास्क पहनने से बचने के लिए उन्होंने अस्थमा की बात कही हो. 

Advertisement
  • 4/5

गैरी मैथ्यू का कहना था कि कोरोना वास्तविक रूप से बीमारी नहीं है और सरकार के बनाए नियमों को भी मानने से इनकार करते थे. गार्डियन की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ कॉन्स्पिरेसी थ्योरिस्ट का कहना है कि हो सकता है गैरी ने आत्महत्या कर ली हो. हालांकि, अब तक ऑटोप्सी नहीं किया गया है.

  • 5/5

बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना से एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के नए वैरिएंट की वजह से हाल के कुछ हफ्ते में ब्रिटेन में मामले काफी अधिक बढ़ गए थे. इसकी वजह से सरकार ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए थे. 
 

Advertisement
Advertisement