Advertisement

कोरोना

कौन हैं IPS आनंद, कोरोना न फैले, इसलिए कैंसर का दर्द सहकर भी की ड्यूटी

तनसीम हैदर
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST
  • 1/8

आज पूरी दुनिया में भारत के लॉकडाउन के प्रयासों की सराहना हो रही है. कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के पालन कराने का सबसे ज्यादा क्र‍ेडिट आईपीएस आनंद मिश्रा जैसे अफसरों को ही मिलना चाहिए. ये वो अफसर है जो अपने कैंसर का दर्द भूलकर कोराेना संक्रमण के दौरान ड्यूटी करके देश के लिए अपना फर्ज निभाता रहा. आइए दिल्ली में तैनात आईपीएस अध‍िकारी आनंद मिश्रा के बारे में जानें. आईपीएस बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए ये अफसर मिसाल बन गया है.

  • 2/8

इस वक्त दिल्ली पुलिस सड़क पर लोगों की मदद करती नजर आ रही है, ऐसे में कई पुलिस कर्मी खराब सेहत के बावजूद पूरी शिद्दत से ड्यूटी में लगे हैं ताकि कोरोना के इस संकट में जनता की मदद कर सकें. बाहरी दिल्ली में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर के तौर पर तैनात आईपीएस अफसर आनंद मिश्रा भी उन्हीं में से एक हैं.

फोटो- आनंद मिश्रा

Image Credit: aajtak.in/Special Permission

  • 3/8

बता दें कि बाहरी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी आईपीएस आनंद मिश्रा को पिछले महीने गले में दिक्कत शुरू हुई, वो ड्यूटी पर लगे रहे बाद में पता लगा इन्हें थाइराइड कैंसर है. लेकिन उन्होंने इस बारे में अपने घर वालों को कुछ नहीं बताया.



(प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/8

बता दें कि आनंद मिश्रा 2009 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं. उनकी तैनाती बाहरी दिल्ली में बतौर एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस की पोस्ट पर है. कोरोना संक्रमण के दौरान दिल्ली के अफसर भी लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्ती से ड्यूटी निभाने में व्यस्त हैं. इसी तरह आनंद भी अपनी ड्यूटी में लगे रहे. 


(प्रतीकात्मक फोटो)



  • 5/8

अभी हाल ही में आनंद मिश्रा का राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यट में ऑपरेशन हुआ है. अपनी बीमारी के बारे में मार्च के आखिरी हफ्ते में आनंद को पता चल गया था. लेकिन उन्होंने डरकर घर में बैठने के बजाय ड्यूटी पर आना नहीं छोड़ा. 

फोटो- आनंद मिश्रा

Image Credit: aajtak.in/Special Permission

  • 6/8

कैंसर और दर्द दोनों को साथ-साथ लिए वो अपना फर्ज निभाते रहे. उन्होंने अपने परिवार के किसी सदस्य को इस बात की खबर भी नहीं होने दी. बता दें कि उनकी पत्नी भी मथुरा में पुलिस अफसर हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कोरोना के दौरान छुट्टी लेना मुमकिन नहीं था और घरवालों को ये सब बताकर मैं परेशान नहीं करना चाहता था.

(प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान आनंद की पोस्टिंग ऐसी जगह थी जहां पर बहुत सारे प्रवासी मजदूर ठहरे हुए हैं. आनंद हर रोज सुबह से उनकी देखभाल और खाने-पीने के इंतजाम में लगे रहते थे. इसलिए उन्होंने छुट्टी लेकर घर बैठना मुनासिब नहीं समझा.

(प्रतीकात्मक फोटो)

  • 8/8

फिलहाल आनंद मिश्रा की स्थ‍िति पहले से बेहतर है और अभी वो अस्पताल में भर्ती हैं. आनंद मिश्रा का कहना है कि उम्मीद है हफ्ते भर में वो दोबारा ड्यूटी ज्वाइन करके इस संकट के समय जनता की हर सम्भव मदद के लिए तत्पर  रहेंगे. अपने इसी जज्बे के चलते दिल्ली पुलिस में अध‍िकारी आनंद एक मिसाल बन गए हैं.

(प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement