पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की तबाही झेल रही है. भारत में भी यह अब तेजी से पैर पसार रहा है. एक ओर जहां भारत में टेस्टिंग किट की कमियों को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं वहीं एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स का कोरोना टेस्ट पहले तो निगेटिव निकला लेकिन बाद में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
दरअसल, मामला केरल के तिरुवनंतपुरम का है, यहां दुबई से लौटे एक 45 वर्षीय
शख्स का जब टेस्ट हुआ तो वह कोरोना निगेटिव पाया गया. लेकिन बाद में उसे
कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इस घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों में हडकंप मच
गया.
जिला अधिकारी पी बी नूह ने मीडिया को बताया कि इस शख्स के
खांसी-बुखार के लक्षण भी नहीं दिखे. लेकिन बार-बार शिकायतें आ रही थीं कि
यह क्वारंटाइन का उल्लंघन कर रहा था और बाहर घूम रहा था. इसके बाद हमने
निर्णय निया कि इसका फिर से टेस्ट कराया जाएगा.
और इसके बाद जो हुआ,
उससे सब हैरान रह गए. अधिकारी ने उसका सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा.
टेस्ट रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. होम आइसोलेशन में रखे गए
इस शख्स की टेस्ट रिपोर्ट बुधवार को आई है.
घटना के बाद तमाम प्रकार
के सवाल खड़े हो रहे है कि वह दुबई से लौटने के बाद कई लोगों के संपर्क में
आ चुका है. लोगों ने मांग की है कि जितने भी लोग शख्स के संपर्क में आए
हैं, सबका टेस्ट किया जाए.
लोगों की मांग के बाद स्थानीय प्रशासन उन
लोगों को भी चिन्हित कर रहा है जो इस शख्स के संपर्क में आए हैं.
जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल जिले में 7,361 लोगों को होम आइसोलेशन में
रखा गया है.
जानकारी के मुताबिक वह शख्स दुबई से लौटने के बाद कई जगहों पर घूम चुका है. जब उसका पहला टेस्ट निगेटिव आया उसके बाद वह कई लोगों के संपर्क में भी आया है. हालांकि प्रशासन ने उसके ट्रैवल हिस्ट्री का रूट मैप जारी किया है.
पहले टेस्ट में क्यों नहीं दिखा कोरोना वायरस:
क्या इस घटना से यह साबित
हुआ है कि बिना कोई लक्षण दिखे भी शख्स कोरोना पॉजिटिव हो सकता है?
एक्पर्ट्स का मानना है कि सिर्फ एक केस से यह नहीं कहा जा सकता कि हर बार
ऐसा ही हो.
इस मामले में ऐसा हो सकता है कि जो शख्स दुबई से वापस
लौटा है उसके अंदर बहुत कम लक्षण थे और वह टेस्ट में बच निकला हो. यह भी
बताया जा रहा है कि उसने अगर कसी भी प्रकार बुखार की दवा ले रखी होगी तो भी
वह बच सकता है.
आंकड़ो की बात करें तो कोरोना वायरस की महामारी भारत
में भी अपना पैर तेजी से पसार रही है. शुक्रवार सुबह तक देश में कोरोना से
पीड़ित लोगों की संख्या 700 के पार पहुंच गई. इसी बीच प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के पूरे देश में लॉकडाउन का भी ऐलान किया है,
शुक्रवार को तीसरा दिन है.