कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. इस दौरान शराब की दुकानें भी बंद हैं. शराब पीने वालों को शराब नहीं मिल रही है तो वे दूसरी चीजों की सेवन कर रहे हैं. तमिलनाडु से ऐसा मामला सामने आया है, जहां तीन लोगों की मौत हो गई है.
दरअसल, तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में रविवार को शिवशंकर, प्रदीप और शिवारमन
को भर्ती कराया गया. यह तीनों उल्टियां कर रहे थे. शराब न मिलने पर तीनों ने वार्निश पी लिया. तीनों
की मौत हो गई है.
(सभी तस्वीरें- सांकेतिक)
जांच में पता चला कि तीनों लोग शराब पीने के आदी
थे. कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लॉकडाउन के कारण शराब नहीं मिल
रही थी, तो उन्होंने पेंट और वार्निश का सेवन कर लिया. पेंट में वार्निश
मिलाकर पीने के बाद तीनों में से कोई भी जीवित नहीं बचा.
तमिलनाडु
सरकार ने पिछले सप्ताह राज्य में संचालित TASMAC स्टोर बंद करने का निर्णय
लिया, इस प्रकार 14 अप्रैल तक राज्य में सभी शराब की बिक्री को रोक दिया
गया है.
पिछले दिनों महाराष्ट्र के नागपुर में एक रिक्शा चालक ने लॉकडाउन के दौरान शराब नहीं मिलने से खिन्न होकर खुद को आग लगा ली थी.
इससे पहले केरल में भी शराब ना मिल पाने के कारण आत्महत्या का मामला सामना आया था. इसके बाद राज्य सरकार ने आदेश दिया था कि डॉक्टर
के सर्टिफिकेट के बाद कुछ लोगों को शराब लेने की इजाजत दी जा सकती.
हालांकि, राज्य सरकार के इस आदेश पर केरल हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी.
बता
दें कि पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. जिससे कोरोना
वायरस के फैलाव या संक्रमण को रोका जा सके. इस लॉकडाउन के चलते शराब की
दुकानें भी बंद हैं.