Advertisement

कोरोना

कोरोना लॉकडाउन: मुंबई समेत 4 शहर बंद, जानिए क्या चीजें खुली रहेंगी

aajtak.in
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST
  • 1/10

भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इस बीच महाराष्ट्र की सरकार ने कोरोना वायरस को देखते हुए बड़ा फैसला किया है. उद्धव ठाकरे सरकार ने चार शहरों पुणे, पिम्परी, चिंचवाड़, मुंबई और नागपुर को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है. इन शहरों में सबकुछ 31 मार्च तक बंद रहेगा.

  • 2/10

हालांकि सरकार का कहना है कि लॉकडाउन से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. इन चारों शहरों के सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 25 कर्मचारी काम करेंगे. आइए जानते हैं कि इन शहरों में कौन-कौन सी चीजें मिलती रहेंगी.

  • 3/10

दरअसल, बताया जा रहा है कि ऐहतियातन यह कदम उठाया गया है. क्योंकि जितने कम लोग इकठ्ठा होंगे, उतनी ही सतर्कता बढ़ेगी और संक्रमण का खतरा कम रहेगा. इस दौरान जरूरी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगे, जबकि बाकी चीजें बंद रहेंगी.

Advertisement
  • 4/10

लोकल ट्रेन चलती रहेगी: 

मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनें चलती रहेंगी. हालांकि यह देखने को मिला है कि पिछले कुछ दिनों से लोकल ट्रेनों में बहुत कम लोग सफर कर रहे हैं.

  • 5/10

खाने और राशन की दुकानें खुली रहेंगी: 

इन शहरों में खानपान यानी राशन की दुकाने खुली रहेंगी. इसलिए ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि डेली यूज के काम में आने वाली सभी दुकानें खुली रहेंगी.

  • 6/10

दवाई: 

एक यह सबसे जरूरी चीज है, जो हमेशा उपलब्ध रहेगी. मेडिकल स्टोर्स और दवा की अन्य दुकानें खुली रहेंगी.

Advertisement
  • 7/10

दिल्ली में भी कुछ चीजें बंद का ऐलान: 

इसी बीच दिल्ली सरकार ने मॉल को बंद करने का फैसला किया है. इससे पहले रेस्तरां को बंद करने का फैसला किया गया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.

  • 8/10

बता दें कि देश में लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं. अब तक देश भर में 209 मामले सामने आए हैं. अब तक भारत में 4 मरीजों की मौत हो चुकी है.

  • 9/10

पीएम कर चुके हैं जनता कर्फ्यू का किया आह्वान: 

कोरोना के बढ़ते हुए मामले के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को देश को संबोधित किया. कोरोना को कम से कम लोगों में संक्रमित हो इसलिए पीएम मोदी ने जनता से आग्रह किया है कि इस रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू लगाएं.

Advertisement
  • 10/10

पीएम मोदी ने कहा कि इस रविवार यानी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक कोई व्यक्ति अपने घर से बाहर न निकले. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी अपील की है कि हर व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम 10 लोगों को फोन करके कोरोना वायरस से बचाव के उपायों को तो बताएगा.

Advertisement
Advertisement