कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. देश के कई हिस्सों में लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. इसी बीच उतराखंड के ऋषिकेश से ऐसा मामला सामने आया है, जहां कुछ विदेशी नागरिक लॉकडाउन के चलते लक्ष्मण झूले के पास एक गुफा में कई दिन तक फंसे रहे.
दरअसल, यह पूरा मामला उतराखंड के ऋषिकेश का है, यहां पुलिस को सूचना
मिली कि कुछ विदेशी नागरिक ऋषिकेश से आगे गरुड़ चट्टी के पास एक गुफा में
रह रहे हैं. पुलिस टीम ने वहां पहुंच कर मामले की जांच की तो पूरा खुलासा
हुआ.
ये विदेशी नागरिक फ्रांस, यूएसए, यूक्रेन, तुर्की और नेपाल के
रहने वाले हैं और 24 मार्च से गुफा में रह रहे थे. उससे पहले
मुनिकीरेती के एक होटल में रहने के दौरान ही लॉकडाउन हो गया. इनके पैसे
वहीं खत्म हो गए थे. इसके बाद वे होटल से बाहर आ गए और लक्ष्मण झूला
क्षेत्र में नीलकंठ बाईपास से एक किलोमीटर आगे गरुड़ चट्टी के निकट एक गुफा
में रहने लगे थे.
फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने स्वास्थ्य
जांच आदि कराकर उनको लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास क्वारनटीन कर दिया है.
एक तथ्य यह भी है कि विदेशियों को अपने यहां ठहराने के बाद होटल मालिकों
को एक फार्म भरना होता है तथा इसकी जानकारी एजेंसी को भी देनी होती है,
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है.
इन विदेशी नागरिकों के गुफा से मिलने के बाद अब पुलिस ने सभी होटल
मालिकों से अपील की है कि वह अपने यहां ठहरे हुए विदेशियों का समस्त विवरण
उपलब्ध कराएं.