कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. लॉकडाउन के बीच देश के कई हिस्सों से इसके उल्लंघन की की खबरें आती रहती हैं, हालांकि ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जब कठिन परिस्थिति में भी लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस बड़े अनोखे अंदाज में इसका पालन लोगों से करवा रही है.
दरअसल, आगरा पुलिस ने अनोखा प्रयोग किया और शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पानी और जूस पिला रही है. साथ ही जूस पिलाने के बाद वह लोगों
को चेतावनी दे रही है.
बिना वजह के सड़क पर वाहन लेकर निकले
लोगों को पुलिस टीम ने पहले तो पानी और जूस दिया, इसके बाद चेतावनी देकर समझा
दिया कि अब दोबारा सड़क पर निकले तो खैर नहीं होगी. पुलिस ने बताया कि अगर
ऐसा हुआ तो गाड़ी तो सीज होगी ही, कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
ताजगंज
थाना क्षेत्र के फतेहाबाद रोड के अलावा कई जगहों पर पुलिस टीम ने ऐसा ही
किया. जांच के दौरान पुलिस को कई वाहन चालक ऐसे मिले जो सड़क पर बिना किसी मतलब के घूम रहे थे. पुलिस ने पहले तो उनसे पूछताछ की, इसके बाद उन्हें पानी
और जूस की बोतल थमाई. साथ ही चेतावनी भी दे डाली.
इस दौरान लोगों को समझाया गया दोबारा रोड पर मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीओ सदर आगरा विकास जायसवाल ने बताया कि ये नया प्रयोग किया गया है और लोगों को पानी-जूस की बोतल दी गई है, ताकि उन्हें महसूस हो कि वह गलत कर रहे हैं.