Advertisement

कोरोना

कोरोना वायरस से इटली में क्यों हो रही पुरुषों की ज्यादा मौत? ये है वजह

aajtak.in
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • 1/20

दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में इटली है. इटली ने अब इस मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक इटली में सिर्फ एक दिन में कोरोना से 627 लोगों की जान चली गई, जबकि संक्रमण के 5986 नए मामले सामने आए हैं.

  • 2/20

इटली में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या चार हजार से ऊपर पहुंच चुकी है. हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि यहां मरने वालों में पुरुषों की संख्या ज्यादा है.

  • 3/20

कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में कोरोना वायरस का खतरा उतना ही है जितना कि बुजुर्गों में. कुछ ऐसे ही आंकड़े कुछ दिनों पहले चीन में भी देखे गए थे जहां Covid-19 से पुरुषों की मौतें ज्यादा हो रही थीं.

Advertisement
  • 4/20

इटली में भी महिलाओं की तुलना में कोरोना वायरस से ज्यादा संक्रमित और मरने वालों में पुरुष ही हैं. रोम के एक उच्च स्वास्थ्य संस्थान के अनुसार कोरोना वायरस के 25,058 मामलों में 5 फीसदी महिला मरीजों की तुलना में 8 फीसदी पुरुष मरीजों की मौत हो गई.

  • 5/20

वैज्ञानिक और जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर साबरा क्लेन ने कहा, 'पुरुषों में कोरोना वायरस खतरा उतना ही जितना बुजुर्गों में. लोगों को इसके प्रति जागरूक होने की जरूरत है कि क्योंकि यह एक पैटर्न की तरह चला आ रहा है.'

  • 6/20

क्लेन ने कहा, लोगों में यह भिन्नता जैविक या व्यवहारिक हो सकती है. एक स्टडी के अनुसार पुरुषों की तुलना में महिलाओं का इम्यून सिस्टम ज्यादा मजबूत होता है. वहीं पुरुषों में धूम्रपान ज्यादा और हाथ कम धोने की आदत होती है.'

Advertisement
  • 7/20

कोरोना वायरस पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका के डॉक्टर डेबोरा बीरक्स ने बताया, इटली में मरने वाले हर उम्र के पुरुषों की संख्या महिलाओं की तुलना में दोगुनी थी. खास तौर से 50 से ज्यादा उम्र वाले पुरुष ज्यादा संक्रमित थे.

  • 8/20

महिलाओं मे पाया जाने वाला सेक्स हार्मोन एस्ट्रोजन भी इम्यूनिटी को बनाए रखता है. X क्रोमोसोम को भी इम्यूनिटी जीन माना जाता है, जो कि महिलाओं में दो जबकि पुरुषों में सिर्फ एक होता है.

  • 9/20

अमेरिका में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के निदेशक कैथरीन सैंडबर्ग का कहना है कि पुरुषों का स्वास्थ्य और व्यवहार भी इस मामले में एक अहम भूमिका निभाता है.

Advertisement
  • 10/20

सैंडबर्ग ने कहा, 'महिलाओं की तुलना में पुरुषों में बहुत कम उम्र में ही दिल संबंधी और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां हो जाती हैं और ये किसी भी गंभीर बीमारी की संभावना को और बढ़ा देती हैं.'

  • 11/20

इससे पहले भी कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चेतावनी जारी करते हुए बताया था कि स्मोकिंग या ई-सिगरेट कोरोना वायरस के संक्रमण को और खतरनाक बना सकता है.

  • 12/20

दरअसल स्मोकिंग की वजह से फेफड़ों में सूजन और जलन होने लगती है. ई-सिगरेट भी शरीर ऐसे ही हानि पंहुचाती है. ज्यादा धूम्रपान और ई-सिगरेट का इस्तेमाल करने वालों में आगे चलकर फेफड़े खराब होने का खतरा रहता है.

  • 13/20

लॉन्ग आईलैंड के एनवाई विन्थ्रोप हॉस्पिटल की डॉक्टर मेलोडी पीरजादा का कहना है, 'जिन मरीजों को स्मोक करने की आदत रही है उनके फेफड़े कोरोना वायरस के मामले को और बिगाड़ सकते हैं.'

  • 14/20

चीन में भी की गई एक स्टडी के मुताबिक में वहां महिलाओं की तुलना में पुरुषों में कोरोनो वायरस का संक्रमण ज्यादा पाया गया था.

  • 15/20

चीन के एक मेडिकल जर्नल में प्रकाशित लेख के अनुसार, COVID-19 के 78 मरीजों में धूम्रपान की आदत पाई गई थी और इन सभी को निमोनिया हो गया था.

  • 16/20

पीरजादा ने कहा, 'हमारे शरीर में पतले आकार की सिलिया होती है, जो फेफड़ों से विषाक्त पदार्थों और कफ को बाहर निकालने का काम करती है. धूम्रपान इस सिलिया को काफी नुकसान पंहुचाता है.'

  • 17/20

नॉर्थ कैरोलिना विश्वविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजी और इम्यूनोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर रे पिकल्स ने कहा, 'वायरस से संक्रमित होने के बाद शरीर में एक के बाद कई चीजें होने लगती हैं.

  • 18/20

उन्होंने कहा, 'इन्फ्लूएंजा हो या कोरोनावायरस, संक्रमित होने के बाद लोगों को शरीर में होने वाले बदलावों से गुजरना पड़ता है और चीजें जब बिगड़ने लगती हैं तो हालत चिंताजनक हो सकती हैं.'

  • 19/20

चैपल हिल में बायोलॉजी के प्रोफेसर रॉबर्ट का कहना है, 'धूम्रपान से इन्फ्लूएंजा का खतरा बढ़ता है. जो लोग स्मोकिंग करते हैं, उनका इम्यून सिस्टम कुछ हद तक कमजोर होता है और उनमें अधिक बलगम बनता है. उनके फेफड़े भी साफ नहीं रहते हैं.'

  • 20/20

रॉबर्ट ने कहा, 'जो लोग बहुत ज्यादा स्मोक करते हैं उनके शरीर में वायरस फैलने की ज्यादा संभावना होती है. शरीर में अगर एक बार वायरस फैल गया तो इसके बेहद खतरनाक परिणाम हो सकते हैं.'

Advertisement
Advertisement