कोरोना वायरस ने अमेरिका की हालत पस्त कर दी है. अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से 9.87 लाख से ज्यादा लोग बीमार हैं. जबकि, 56,164 लोग मारे जा चुके हैं. अमेरिका में इतने ज्यादा लोगों की मौत इससे पहले 20 साल चले वियतनाम युद्ध के दौरान हुई थी. लेकिन कोरोना वायरस ने तो सिर्फ चार महीने के भीतर इतने लोगों को मार दिया. अमेरिका के इतिहास का यह सबसे दुखद समय है.
अमेरिका और वियतनाम के बीच 1955 से 1975 तक युद्ध चलता रहा. इस युद्ध की वजह से अमेरिका को अपने 58,220 लोगों को खोना पड़ा. इनमें से 47,434 लोग तो लड़ाई के मैदान में मारे गए थे. लेकिन कोरोना वायरस ने भी लगभग इतने ही लोगों की जान ले ली है, सिर्फ चार महीनों में.
जनवरी 2020 से लेकर अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से अमेरिका में 56,164 लोग मारे जा चुके हैं. यानी 20 साल चले वियतनाम युद्ध में मारे गए लोगों के लगभग बराबर. आशंका जताई जा रही है कि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ेगा.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी बोल चुके हैं कि हम एक अदृश्य दुश्मन से युद्ध कर रहे हैं. लेकिन लोग पूछ रहे हैं ट्रंप से कि वियतनाम युद्ध में मारे गए लोगों का स्मारक तो बना है, पर कोरोना से मारे गए लोगों की याद में क्या करेंगे आप? (फोटोः रॉयटर्स)
आपको बता दें कि वॉशिंगटन डीसी के नेशनल मॉल में काले रंग के ग्रेनाइट से बनी दो दीवारों पर वियतनाम युद्ध में मारे गए लोगों के नाम का स्मारक है. इसका डिजाइन 1981 में येल यूनिवर्सिटी की ग्रैजुएट माया लिन ने किया था. (फोटोः Vietnam Vet Memorial)
अब लोग सलाह दे रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर जो बड़ी दीवार बना रहे हैं. वहां पर कोरोना वायरस से फ्रंट लाइन पर लड़ते हुए मारे गए लोगों के नाम लिखे जाने चाहिए. इसमें डॉक्टर, नर्स, ईएमटी, मेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, ड्राइवर जैसे लोगों के नाम हों. (फोटोः रॉयटर्स)
अमेरिकी लोगों ने इस दीवार पर लिखे जाने वाले कुछ नाम भी सुझाए हैं. 59 वर्षीय अप्रवासी स्टोर संचालक वितालिना विलियम्स, 41 वर्षीय पूर्व सैनिक फर्डी जर्मन, 61 वर्षीय फूड सप्लायर क्रेग फ्रैंकेन और न्यू ओरलींस शहर के फ्रैंकलिन परिवार के चार सदस्य जिन्होंने हरिकेन कैटरीना से खुद बचा लिया था पर कोरोना से नहीं बचा पाए. (फोटोः AP)
वॉशिंगटन डीसी के नेशनल मॉल में स्थित वियतनाम युद्ध स्मारक से करीब 300 फीट दूर कलाकृति है. इसे ग्लेना गुडएकर ने बनाया था. जिसकी मौत इस साल 13 अप्रैल को हुई है. इस कलाकृति में दिखाया गया है कि तीन यूनिफॉर्म पहने हुए महिलाएं एक घायल सैनिक को संभाल रही हैं. ऐसा भी कुछ कर सकते हैं. (फोटोः AFP)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वियतनाम युद्ध के समय उपयोग किए जाने वाले वाक्य का इस बार भी उपयोग किया है. उन्होंने कहा था सुरंग के दूसरी तरफ रोशनी है. यानी हम कोरोना वायरस को हरा देंगे. अगर हम कुछ नहीं करते तो लाखों लोग मारे जाते. (फोटोः AFP)
इतना ही नहीं, ट्रंप के बदलते हुए बयानों के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी लगातार बदल रही है. जनवरी में ट्रंप ने कहा था कि हमारा कोरोना पर पूरा नियंत्रण है. फरवरी में उन्होंने कहा कि यह अप्रैल तक खत्म हो जाएगा. अब कह रह हैं कि अगले कुछ दिनों में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या जीरो हो जाएगी. (फोटोः रॉयटर्स)
ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि हमने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर करीब 270 किलोमीटर लंबी दीवार बना दी है. अब लोग कह रहे हैं कि तीन साल में इतना पैसा लगाकर दीवार बनाने के बजाय महामारी रोकने की तैयारी करते तो इतने लोगों की मौत न होती. (फोटोः रॉयटर्स)