कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. कई देशों में कोरोना फैलने की वजहों को लेकर अब भी चर्चा हो रही है. चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ यह वायरस अब पूरी दुनिया में फैल चुका है. यह वायरस जानवर से इंसानों में फैला है. इसके बाद तमाम देशों में जानवरों को लेकर बातें होने लगी. इसी बीच हांगकांग के मशहूर स्नेक रेस्तरां को बंद कर दिया गया है.
(File Photo: Reuters)
रायटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक हांगकांग का प्रसिद्ध सांप के मीट का
रेस्तरां, शी वोंग यी, आखिरकार तीन दशकों के बाद बंद हो गया. इसका सिर्फ
एक कारण बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से यहां ग्राहक आने लगभग बंद हो
गए थे.
(Photo: Reuters)
कॉजवे बे शॉपिंग जिले में स्थित यह रेस्तरां अपने लंबे-लंबे
सांपों के सूप के लिए जाना जाता है, जिसे 'मिशेलिन गाइड' की किताब द्वारा भी
सराहा जा चुका था. रेस्तरां इसलिए भी काफी मशहूर था क्योंकि यहां पर ये सब चीजें
काफी सस्ती मिलती थीं.
रेस्तरां के मैनेजर लो चेओंग हेई का कहना है
कि जनवरी के अंत की छुट्टियों के बाद ही व्यापार कम होने लगा था. इसके बाद
कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या अधिक होने लगी. इसके बाद हांगकांग के
लोगों ने बाहर निकलना कम कर दिया था और वहां भी लोगों ने आना बंद कर दिया.
मैनेजर
ने यह भी बताया कि हमारे व्यापार में 70 फीसदी से अधिक की गिरावट आ गई थी.
धीरे-धीरे हालात और भी खराब होते चले गए. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि
अब इस रेस्तरां को बंद ही किया जाए.
(Photo: Reuters)
मालूम हो कि हांगकांग उन गिने चुने देशों में है जहां कोरोना वायरस की महामारी को नियंत्रित कर लिया गया था. इस वायरस को कंट्रोल करने के लिए यहां की सरकार ने तेजी से कदम उठाए, इसका असर भी दिखाई दिया.
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे एक लेख में बताया गया था कि कैसे सिंगापुर,
ताइवान और हांगकांग ने कोरोना पर कंट्रोल के लिए सख्त उठाए कदम थे. इन देशों में
कोरोना का पहला मामला सामने आते ही यहां की सरकारों ने काम शुरू कर दिया
था. यही कारण है कि टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने के बावजूद भी यहां यह
खतरनाक वायरस ज्यादा नहीं पनप पाया था.