कोरोना के खिलाफ दुनिया हर में जंग जारी है. सभी देश कोरोना को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कोशिशें हो रही है. बाजार, मॉल्स, स्कूल-कॉलेज, सब बंद किए गए हैं. लेकिन इस बीच एक अस्पताल में बड़ी चूक भी देखने को मिली है. डॉक्टर की गलती से पूरा हॉस्पिटल को क्वारंटाइन करना पड़ा. यहां डॉक्टर स्पेन से वापस आया. उसे हल्का बुखार था. लेकिन ना तो डॉक्टर ने खुद जांच कराना सही समझा और ना ही अस्पताल ने. इस बीच उसी डॉक्टर ने ओपीडी में मरीजों को भी देखता रहा.
(Photo PTI)
डॉक्टर अस्पताल में अपने स्टॉफ से मिलता रहा और लोगों का इलाज करता रहा. लेकिन उस डॉक्टर के अंदर कोरोना वायरस था, फिर धीरे-धीरे असर दिखा जांच की गई तो वह डॉक्टर पॉजिटिव पाया गया. एक डॉक्टर की गलती की वजह से पूरा अस्पताल कोरोना संदिग्ध हो गया है. इस मरीज की जांच हल्के लक्ष्ण में ही हो जाती तो दूसरे लोगों को भी इस बीमारी से बचाया जा सकता था.
(Photo PTI)
कोरोना से बचने के लिए सरकार कई स्तर पर कोशिश कर रही है. भारत सरकार ने तो 10 लोगों से ज्यादा को एक स्थान पर जुटने पर रोक लगा रखी है. सूबे की सरकारों ने भी महामारी घोषित कर स्कूल-कालेज, आंगनबाड़ी केंद्र और अन्य प्रतिष्ठानों में 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं. इस महामारी से बचने के लिए सरकार ने कई गाइडलाइन बना रखी हैं.
(Photo PTI)
अस्पताल प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. उस डॉक्टर ने ओपीडी में जिन मरीजों को देखा उसे कैसे ट्रेस किया जाए. उन मरीजों को खोजना और क्वारंटरइन करना बेहद मुश्किल हो गया है. उस डॉक्टर के अंदर 2 से 5 मार्च के बीच हल्के लक्षण थे. लेकिन 8 मार्च उस गले में दिक्कत होने लगी. फिर डॉक्टर ने 9 मार्च को विदेश दौरे की जानकारी राज्य सरकार को दी. फिर उसे तुरंत होम क्वारंटाइन रहने को कहा गया.
(Photo PTI)
देश में कोरोना से पीड़ितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह से अब तक कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना के कुल केस की तादाद बढ़कर 149 पहुंच गई है. सबसे ज्यादा 42 मामले महाराष्ट्र के हैं. केरल में 27 केस हैं जबकि यूपी और हरियाणा में 16-16 केस हैं. कोरोना की वजह से यूपी में बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने का काम दो अप्रैल तक रोक दिया गया है. अब तीन अप्रैल से कॉपियां जाएंगी. इसका मतलब है रिजल्ट में देरी हो सकती है. इसके अलावा सेना ने 20 मार्च से शुरू होने वाली एसएसबी की सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी है.
(Photo PTI)