Advertisement

कोरोना

कोरोनाः चीन में 5 लड़कियों को स्कूटी पर घुमाया, अब हिरासत में

aajtak.in
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST
  • 1/6

कोरोना वायरस की वजह से यहां पूरी दुनिया के लोग एक-दूसरे से कतरा रहे हैं. वहीं, चीन में जहां से यह वायरस फैला. जहां अभी लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग (लोगों से दूरी बनाए रखना) अब भी लागू है. वहां एक आदमी ने पांच लड़कियों को इलेक्ट्रिक बाइक पर बिठाकर घुमाया. चीन की पुलिस ने उसे सरकार के नियम तोड़ने के जुर्म में हिरासत में ले लिया है. (फोटोः Dougguan Traffic Police)

  • 2/6

चीन के गुआंगडोंग प्रांत के डोंगगुआन में एक शख्स ने पांच लड़कियों को अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बिठाकर घूमता दिखाई दिया. जबकि, इस इलाके में चीन की सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग के कड़े नियम लागू कर रखे हैं. इसके शख्स का नाम लुओ बताया जा रहा है. (फोटोः Dougguan Traffic Police)

  • 3/6

डोंगगुआन शहर के प्रशासन ने लोगों से अपील कर रखी है कि कोरोना वायरस की वजह से लोग एक-दूसरे से करीब 3.3 फीट दूर रहे. लेकिन ये जनाब तो एक छोटे से स्कूटर पर पांच लड़कियों को बिठाकर घुमा रहे थे. इनका वीडियो किसी ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल दिया. (फोटोः Dougguan Traffic Police)

Advertisement
  • 4/6

पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होता देखा इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया. इस आदमी ने पुलिस को बताया कि ये सारी लड़कियां उसे एक दुकान में मिली थीं. उन्होंने उससे मदद मांगी थी, इसलिए लिफ्ट दे दी. (फोटोः Dougguan Traffic Police)

  • 5/6

इस समय यह आदमी चीन के सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा 'डोंगगुआन शहर का सबसे सफल व्यक्ति' कहा जा रहा है. पुलिस ने पांचों लड़कियों को उसी शाम एक दुकान से हिरासत में लिया. (फोटोः Dougguan Traffic Police)

  • 6/6

लुओ को पुलिस ने लाइसेंस न होने के जुर्म में हिरासत में लिया है. साथ ही पांच लड़कियों को एकसाथ बिठाकर दोपहिया चलाने की जांच हो रही है. इसके अलावा कोरोना वायरस को लेकर जारी निर्देशों को तोड़ने का भी अपराध लुओ ने किया है. इस पर भी कार्रवाई होगी. (फोटोः Dougguan Traffic Police)

Advertisement
Advertisement
Advertisement