Advertisement

कोरोना

रेड जोन में भी नवजात शिशु और मां के लिए कोरोना जांच अनिवार्य नहीं

aajtak.in
  • 28 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST
  • 1/5

इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है और भारत में भी बड़े पैमाने पर इस महामारी ने लोगों को अपना शिकार बना लिया है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया है.

  • 2/5

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस रेड जोन और बफर जोन में प्रजनन, मातृ, नवजात शिशु, बाल और किशोर स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सेवाएं सीमित तरीके से जारी रहनी चाहिए. इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि इन सेवाओं के लिए कोरोना वायरस जांच करवाने की आवश्यकता नहीं है.

 

  • 3/5

मंत्रालय के मुताबिक यह भी कहा गया है कि जहां तक संभव हो जच्चा-बच्चा की देख-रेख साथ होनी चाहिए और कोरोना वायरस संबंधी स्थिति चाहे जो भी हो, प्रसव के एक घंटे के भीतर नवजात को स्तनपान करवाया जाना चाहिए. हालांकि स्तनपान के लिए मां को फेस मास्क पहनना होगा और बच्चे को स्तनपान करवाने से पहले हाथों की अच्छी तरह से सफाई करनी होगी.

Advertisement
  • 4/5

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना वायरस महामारी के दौरान और बाद में प्रजनन, मातृ, नवजात शिशु, बाल और किशोर स्वास्थ्य, पोषण संबंधी प्रावधानों पर मार्गदर्शन नोट’ जारी किया गया है.

  • 5/5

नोट में कहा गया है कि महिलाओं, बच्चों और किशोरों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जाएं चाहे उनकी कोरोना वायरस संबंधी स्थिति कुछ भी हो.

Advertisement
Advertisement