पाकिस्तान के मशहूर कट्टरपंथी मौलाना तारिक जमील ने एक दिन पहले प्रधानमंत्री के कोरोना वायरस टेलीथॉन में मीडिया पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है. हालांकि इस महामारी के लिए महिलाओं को जिम्मेदार ठहराने वाले बयान पर तारिक ने किसी तरह का अफसोस नहीं जताया है.
Photo: Facebook
पाकिस्तान में तब्लीगी जमात के प्रमुख तारिक के दुनियाभर में लाखों फैंस हैं. तारिक ने शुक्रवार को एक टेलिविजन शो के दौरान मीडिया पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी.
Photo: Facebook
तारिक ने प्रधानमंत्री के कोरोनो वायरस टेलीथॉन में अपने 16 मिनट के संबोधन में मीडिया हाउस और उसके पत्रकारों को भ्रष्ट कहा था.
Photo: Facebook
टेलीथॉन में में तारिक ने कहा था कि औरतों के छोटे कपड़े पहनने की वजह से कुदरत ने कोरोना वायरस का कहर बरपाया है. तारिक ने अपने बयान में यह तक कह दिया था कि औरतों के बुरे कर्मों की सजा पूरी कौम को भुगतनी पड़ रही है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
सीनेट में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की संसदीय नेता और वॉशिंगटन में पाकिस्तान की पूर्व राजदूत रही शेरी रहमान ने तारिक की विवादित टिप्पणियों की निंदा की है. उन्होंने कहा, 'मौलाना को मीडियाकर्मियों से माफी मांगनी ही चाहिए थी, लेकिन उन्होंने अभी तक मुल्क की महिलाओं से माफी क्यों नहीं मांगी है.'
Photo: Facebook
रहमान ने अरब न्यूज के हवाले से कहा, 'मौलाना तारिक जमील ने अपने विवादित बयान से 50 फीसदी से ज्यादा आबादी की भावनाओं को चोट पहुंचाई है. इसके लिए उन्हें फौरन माफी मांगनी चाहिए. महिलाओं पर ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त के बाहर है.'
Photo: Facebook
बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार सुबह तक पड़ोसी मुल्क में 11 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. पाकिस्तान में सबसे ज्यादा मामले पंजाब और सिंध प्रांत से सामने आए हैं. 11 हजार में से करीब 8 हजार मामले इन दो प्रांतों से ही हैं.
Photo: Reuters
सरकार की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान में मई या जून में ये महामारी अपनी रफ्तार पकड़ेगी. क्योंकि अबतक जो मामले सामने आए हैं उनमें से 79 फीसदी लोकल ट्रांसमिशन का शिकार हुए हैं. ऐसे में सरकार की ओर से अब टेस्टिंग और ट्रैकिंग को बढ़ाया जा रहा है.