Advertisement

कोरोना

कोरोना का एक फायदा भी, रिसर्चर का दावा-75 हजार जानें बचेंगी

aajtak.in
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • 1/9

कोरोना वायरस से दुनिया भर के लोग बीमार हैं. हजारों लोग मारे गए हैं. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से कई देशों में किए गए लॉकडाउन या शटडाउन की वजह से प्रदूषण का स्तर कम हो गया है. चीन में आसमान साफ दिखने लगा है. इटली के शहर वेनिस की नहरों का पनी साफ हो गया है. इसमें डॉल्फिंस तैरने लगी हैं. नाइट्रोजन डाईऑक्साइड का स्तर चीन में काफी कम हो गया है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 2/9

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के अर्थ सिस्टम साइंस विभाग के प्रोफेसर मार्शल बर्क ने बताया कि चीन में कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से करीब 50 से 75 हजार लोग प्रीमैच्योर मौत (समय से पहले) से बच गए. यानी प्रदूषण का स्तर अगर पहले जैसा रहता तो इस साल के अंत तक इतने लोग प्रदूषण से ही मर जाते.

  • 3/9

मार्शल बर्क ने बताया कि चीन के लॉकडाउन करने के बाद उन्होंने करीब कोरोना से मरने वालों की तुलना में 20 गुना ज्यादा लोगों की जान बचाई है. वायु प्रदूषण और प्री-मैच्योर मौत का बहुत पुराना संबंध है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 4/9

बर्क ने बताया कि दो महीने तक साफ-सुथरी हवा मिलने की वजह से 5 साल से कम उम्र के करीब 4000 बच्चों और 70 साल से नीचे के 51000 से 73000 वयस्कों की जिंदगी प्रदूषण की वजह से आने वाली मुसीबत से बच गई. यानी इनकी प्री-मैच्योर मौत नहीं होगी.
(फोटोः रॉयटर्स)


  • 5/9

चीन के पर्यावरण मंत्रालय ने भी यह बात मानी है कि हुबेई प्रांत, जहां वुहान राजधानी है, वहीं फरवरी के महीने में हवा की गुणवत्ता में 21.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. वुहान और हुबेई ही कोरोना वायरस का मुख्य केंद्र था.

  • 6/9

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी ESA के सैटेलाइट तस्वीरों से भी स्पष्ट पता चलता है कि कोरोना के चलते किए गए लॉकडाउन की वजह से प्रदूषण का स्तर कम हुआ है. आसमान साफ हुआ है और लोगों को साफ-सुथरी हवा मिल रही है.

Advertisement
  • 7/9

उधर, इटली का शहर वेनिस जहां कोरोना वायरस की वजह लॉकडाउन है. यहां हर महीने करीब 50 लाख से ज्यादा पर्यटक घूमने आते हैं. लेकिन यह भी बंद है. लोगों के आने-जाने और वेनिस की नहरों में चलने वाली नावों, बोट्स की वजह से नहरें प्रदूषण युक्त हो गई थीं.

  • 8/9

लॉकडाउन की वजह से लोग शहर में आए नहीं तो प्रदूषण भी कम हुआ. वेनिस की नहरों का पानी साफ हो गया. इसमें मछलियां, बत्तख, डॉल्फिंस तैरती दिखाई दे रही है. पानी इतना साफ हो गया है कि नहर के नीचे का हिस्सा एकदम स्पष्ट दिखाई दे रहा है.

  • 9/9

वेनिस के मेयर के प्रवक्ता ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से नहरों में प्रदूषण कम हुआ है. वेनिस में तो वैसे भी जरुरत से ज्यादा पर्यटक आते हैं. इसलिए कई महीनों के बाद यहां का वातावरण सही हुआ है. भले ही बीमारी की वजह से.

Advertisement
Advertisement
Advertisement