Advertisement

कोरोना

भारत में कोरोना की रफ्तार अभी धीमी होने के संकेत नहीं: स्टडी

aajtak.in
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • 1/7

ब्राजील या अमेरिका की तुलना में भारत में लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में हर 24 दिन में केस दोगुने हो रहे हैं. ब्राजील में ऐसा होने में 47 दिन और अमेरिका में 65 दिन लग रहे हैं. यानी भारत को केस दोगुने होने का समय बढ़ते देखना अभी बाकी है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 2/7

वहीं, ब्राजील में केस दोगुने होने का समय लगातार बढ़ रहा है (जो महामारी के धीमा होने का संकेत है). अमेरिका में भी दूसरी लहर के बाद केस दोगुना होने का समय तेजी से बढ़ रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे क्या भारत दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 हॉटस्पॉट बनने जा रहा है? (फोटोः रॉयटर्स)

  • 3/7

महामारी की शुरुआत के बाद पहली बार, भारत के दैनिक नए केसों का सात दिन का औसत अमेरिका या ब्राजील से ऊंचा है. लगातार एक हफ्ते तक भारत में इन दो देशों की तुलना में हर दिन अधिक नए केस रिपोर्ट हुए.  (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 4/7

11 अगस्त को, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (JHU CCSE) के मुताबिक भारत में हर दिन 60,000 से अधिक नए केसों का साप्ताहिक औसत रहा, जो कि अमेरिका और ब्राजील से ऊपर था. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 5/7

तीन देशों का ग्राफ बताता है कि ब्राजील ने जुलाई के आखिर तक अपने कर्व को समतल करना शुरू कर दिया था. अमेरिका ने उसी समय के आसपास अपनी दूसरी लहर को उलटने की शुरुआत की. ग्राफ में भारतीय रेखा लगातार ऊंची जा रही है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 6/7

22 जुलाई को, अमेरिका महामारी को लेकर अपने शिखर पर पहुंच गया जब इसने  67,000  नए केसों के साथ साप्ताहिक औसत देखा जो दुनिया में अब तक का सबसे ऊंचा है. भारत इस संख्या के काफी करीब पहुंच चुका है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 7/7

रविवार 16 अगस्त को भारत में कुल मौतों का आंकड़ा 50,000 से पार चला गया. अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद  भारत दुनिया का चौथा ऐसा देश है. इनमें से एक चौथाई से अधिक मौतें अगस्त के पहले 15 दिन में हुईं. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement