Advertisement

कोरोना

कोरोनाः चीन में अब तक 92% मरीज ठीक, दुनिया में सिर्फ 22 प्रतिशत

aajtak.in
  • 30 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • 1/9

कोरोना वायरस भले ही चीन से निकला हो लेकिन अब चीन कोरोना को लगभग हरा चुका है. वह इस वायरस के प्रकोप से बाहर निकल रहा है. जबकि, पूरी दुनिया अब भी इस घातक वायरस की चपेट में है. यानी अब तक चीन में कोरोना के 92 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, दुनिया भर में ठीक हो रहे मरीजों की दर 22 फीसदी ही है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 2/9

1 मार्च को दुनियाभर में कोरोना के 88 हजार मामले थे. इनमें से 80 हजार मामले सिर्फ चीन में थे. 29 मार्च तक दुनिया में कोरोना के 6 लाख 77 हजार और चीन में 82 हजार 122 केस बचे हैं. (फोटोः रॉयटर्स)


  • 3/9

कोरोना वायरस चीन से फैलना शुरू हुआ था, जहां पहले कुल मामलों में उसकी हिस्सेदारी 90 प्रतिशत से भी ज्यादा थी. अब यह घटकर 12 फीसदी ही बची है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 4/9

मार्च के 29 दिनों में दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 769% बढ़ गए. लेकिन इसी मार्च महीने में जिस चीन से ये वायरस निकला, वहां सिर्फ 1.7% नए मामले ही सामने आए.
(फोटोः रॉयटर्स)


  • 5/9

मार्च के 29 दिनों में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता रहा. 1 मार्च तक दुनियाभर में 3 हजार 50 मौतें हुई थीं, उनमें से 95% से ज्यादा यानी 2 हजार 912 मौतें अकेले चीन में हुई थीं. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 6/9

29 मार्च तक चीन में मौत का आंकड़ा बढ़कर 3300 पर पहुंच गया, लेकिन दुनियाभर में ये आंकड़ा बढ़कर 31  हजार 735 पर आ गया. यानी आज की स्थिति ये है कि चीन में मौतों का आंकड़ा दुनिया का 10 प्रतिशत है. (फोटोः रॉयटर्स)



Advertisement
  • 7/9

95 प्रतिशत से सीधे 10 प्रतिशत पर आ जाना, यह अपने आप में हैरान कर देने वाला है. अब ये भी जानिए कि मरीजों के रिकवर होने के मामले में चीन कहां है. (फोटोः रॉयटर्स)


  • 8/9

चीन में अब तक 92 प्रतिशत से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं.  जबकि पूरी दुनिया में सिर्फ 22% मरीज ही रिकवर हुए हैं. चीन के बाद सबसे ज्यादा पीड़ित इटली और अमेरिका थे. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 9/9

इटली में 97,689 मरीजों में 13030 ही रिकवर हुए हैं. अमेरिका के 142,106 मरीजों में से सिर्फ 2686 मरीज रिकवर हो पाए हैं. अमेरिका की हालत तो बहुत ज्यादा खराब है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement
Advertisement