कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राजस्थान में धौलपुर के जिला कलेक्टर ने एक कार्यक्रम में यह बात कहकर हलचल मचा दी कि जो लोग वैक्सीन नहीं लगवाएंगे तो उनको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा. बाद में जब कलेक्टर से इस बारे में बात की तो वे बोले कि सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं देने पर विचार किया जाएगा. कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राजस्थान के धौलपुर जिले के कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कई फरमान जारी किये हैं.
जिला कलेक्टर के मुताबिक़, जिले में कोरोना के मरीजों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही हैं जो चिंता का विषय है.अभी तक करीब 125 कोरोना मरीज हैं. मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने से शनिवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे के मध्य जिले के समस्त दुकाने एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बन्द रखे जाएंगे.
धौलपुर जिला कलेक्टर ने एक कार्यक्रम में अपना फरमान सुना दिया कि जो लोग वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, उनको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद लोग वैक्सीनेशन कराने से कतरा रहे हैं. इसे देखते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान लोगों से कहा कि जो लोग वैक्सीनेशन नहीं कराएंगे उनको किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि ऐसे लोग अपने परिवार के साथ-साथ अन्य लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बने हुए हैं.
जिला कलेक्टर ने कहा कि जो लोग 45 वर्ष से ऊपर हैं, वे शीघ्र ही किसी नजदीकी हॉस्पिटल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं. ऐसे लोग जो जानबूझकर कोरोना का टीकाकरण से अपने आपको दूर कर लापरवाही बरत रहे हैं, उनका पहचान करके सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जब इसको लेकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बात की तो उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीनेशन नहीं कराएंगे उनको किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं देने पर विचार किया जाएगा.
हम आपको बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कोरोना वैक्सीन लगवाने की बाध्यता नहीं है और ना ही इस तरह के निर्देश हैं कि अगर वैक्सीन नहीं लगाएंगे तो सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा.