Advertisement

कोरोना

लॉकडाउन में इतना साफ हुआ आसमान कि श्रीनगर से दिखा पीर पंजाल

aajtak.in
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST
  • 1/7

कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लगे हुए लॉकडाउन से एक अच्छी बात ये हुई है कि देश के हर कोने में हवा साफ हो गई है. आसमान में कोई धुंधलापन नहीं है. इसी का नतीजा है कि जालंधर से हिमालय दिखने के बाद अब श्रीनगर से पीर पंजाल रेंज की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. (फोटोः तुफैल शाह)

  • 2/7

सोशल मीडिया पर श्रीनगर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में श्रीनगर से पीर पंजाल रेंज दिखती हुई नजर आ रही हैं. यहां आपको बता दें कि इससे पहले जालंधर से हिमाचल के पहाड़ दिखने की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं.

  • 3/7

जो फोटो वायरल हो रही है उसमें हजरतबल दरगाह, उसके पीछे हरि पर्वत किला और उसके पीछे पीर पंजाल की रेंज दिखाई दे रही है. पीर पंजाल रेंज हिमालय का आंतरिक हिस्सा है. यह हिमाचल प्रदेश (फोटो चंबा जिले से रात में दिख रहे पीर पंजाल रेंज की है.) और जम्मू-कश्मीर में आता है. (फोटोः Twitter/@Abhimanyu64)

Advertisement
  • 4/7

इससे पहले, पंजाब के जालंधर में रहने वाले लोगों का कहना है कि हवा इतनी ज्यादा साफ हो गई है कि उन्हें अपने घरों की छत से ही दूर हिमालय की धौलधार पर्वत श्रृंखला दिखाई दी थी. ये लोग कई साल से यहां रह रहे हैं लेकिन बादल और प्रदूषण की वजह से ऐसा नजारा पहले कभी देखने को नहीं मिला था.

  • 5/7

कई सालों से धौलधार पर्वत श्रृंखला बादल और प्रदूषण के कारण नहीं दिखाई देती थी. यह शानदार नजारा जालंधर से 200 किलोमीटर दूर स्थित है. इस नजारे को देखने बाद कई लोगों ने ट्विटर के जरिए इस अविश्वसनीय नजारे के बारे में लिखा और तस्वीरें भी शेयर की हैं. उनका दावा है कि इस तरह का नजारा लगभग 30 साल बाद देखने को मिला है.

  • 6/7

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन से भले ही देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा हो. लेकिन पूरा देश प्रदूषण मुक्त हो रहा है. नदियां साफ हो रही हैं.  हरिद्वार में गंगा का पानी पीने लायक हो गया है. मतलब ये कि लॉकडाउन से पूरा देश साफ हवा में सांस ले पा रहा है. इसकी पुष्टि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भी की है. (फोटोः NASA)

Advertisement
  • 7/7

गंगा के किनारे बसा हुआ देश का हिस्सा पूरी तरह से साफ हो गया है. गंगा के किनारे बसे शहरों के ऊपर 20 साल से जो धुंधला आसमान दिखता था, जो एयरोसोल के घने बादल दिखते थे, आज वो लॉकडाउन की वजह से साफ हो गए हैं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement