Advertisement

कोरोना

कोरोना वैक्सीन बनाने में चीन सबसे आगे, 19 में से 8 दवाएं उसी की

aajtak.in
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST
  • 1/10

कोरोना वायरस फैलाने वाला चीन ही इस समय कोविड-19 की वैक्सीन बनाने की रेस में सबसे आगे है. चीन की दवा कंपनी साइनोवैक बायोटेक चीन की दूसरी और दुनिया की तीसरी कंपनी बन गई जो इस महीने के अंत तक ट्रायल का अंतिम स्टेज पूरा कर लेगी. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 2/10

जहां पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर एक धीमी गति से काम चल रहा है, वहीं चीन ने अपनी सेना, सरकार और निजी कंपनियों को दवा बनाने के काम में झोंक दिया है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 3/10

इस समय कोरोना वायरस की वजह से 1.15 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. वहीं, 5 लाख से ज्यादा लोगों की दुनियाभर में मौत हो चुकी है. अमेरिका जैसे बड़े देश में निजी कंपनियों के साथ मिलकर वैक्सीन की रेस को जीतना चाहते हैं लेकिन चीन बड़ी चुनौती दे रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 4/10

कोरोनावायरस के तेजी से फैलने वाले संक्रमण की वजह से बड़े पैमाने पर वैक्सीन का ट्रायल दुनिया में कहीं नहीं हो पा रहा है. चीन को वैक्सीन बनाने को लेकर दुनिया में अपनी छवि भी सुधारनी है. ये भी बताना है कि उसकी वैक्सीन सुरक्षित और कारगर है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 5/10

सेना और सरकार जिन दो वैक्सीन का परीक्षण कर रही हैं, उनका ट्रायल सबसे पहले मिलिट्री के लोगों पर होगा. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की मेडिकल रिसर्च यूनिट इस पूरे प्रोजेक्ट को लीड कर ही है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 6/10

चीनी सेना की मेडिकल रिसर्च यूनिट निजी दवा कंपनी कैनसिनो के साथ मिलकर कोविड-19 की वैक्सीन बनाने में जुटी हुई है. पूरी दुनिया में इस समय 19 वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल हो रहा है. जिसमें से 8 सिर्फ चीन के पास हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 7/10

चीन की सेना, निजी दवा कंपनिया कैनसिनो और साइनोवैक मिलकर ये आठों दवा बना रही हैं और दुनिया में कोरोना की वैक्सीन की रेस में सबसे आगे हैं. चीन की सरकार ने वैक्सीन बनाने की गति को बढ़ाने के लिए साइनोफार्म दवा कंपनी और साइनोवैक को फेज-1 और फेज-2 ट्रायल को एकसाथ करने के लिए कहा था. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 8/10

चीन के वैक्सीन बनाने की पद्धत्ति असक्रिय वैक्सीन बनाने की है. जबकि, पश्चिमी देश इसके उलट काम कर रहे हैं. चीन की 8 वैक्सीन कैंडिडेट्स में से चार ह्यूमन ट्रायल्स में पहुंची वैक्सीन असक्रिय हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 9/10

दुनियाभर में वैक्सीन बनाने के लिए प्रसिद्ध डॉ. पॉल ऑफिट ने कहा कि असक्रिय वैक्सीन पद्धत्ति प्रमाणित और पुख्ता है. अगर मुझे कहा जाएगा तो मैं चीन के कैंडिडेट्स में से ही कोई एक सेलेक्ट करूंगा. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 10/10

चीन के सेना की मेडिकल रिसर्च यूनिट की हेड और चीन में वैक्सीन को विकसित करने वाली वैज्ञानिक चेन वेई ने खुद ही सबसे पहले कोरोना वायरस के लिए बनाई गई वैक्सीन का शॉट लिया था. चेन वेई की टीम ने ही कई साल पहले सार्स के लिए भी वैक्सीन बनाई थी. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement