Advertisement

कोरोना

लॉकडाउन का कमाल, बिहार में सीतामढ़ी से दिखीं हिमालय की बर्फीली चोटियां

aajtak.in
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST
  • 1/9

कोरोना वायरस की वजह से भले ही आपको परेशानी हुई हो लेकिन धरती साफ हवा में जी रही है. प्रदूषण का स्तर कम होने से दुनिया भर में प्रकृति के खूबसूरत नजारे सामने आने लगे हैं. अब बिहार के सीतामढ़ी जिले के सिंहवाहिनी गांव के लोगों ने माउंट एवरेस्ट और उसके आसपास के हिमालय की बर्फीली चोटियां देखने का दावा किया है.

  • 2/9

इसके पहले देश में जालंधर, सहारनपुर और रुड़की से हिमालय की चोटियां दिख चुकी हैं. फिर सिलीगुड़ी से दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा दिखाई पड़ी.

  • 3/9

सीतामढ़ी जिले से माउंट एवरेस्ट की दूरी करीब 215 किलोमीटर है. इसके बावजूद आसमान साफ होने की वजह से लोगों को माउंट एवरेस्ट और उसकी श्रृंखला दिखने लगी है. इसकी तस्वीर को रितु जायसवाल नाम की महिला ने ट्वीट किया. बाद में आईएफएस प्रवीन कासवान ने भी इस तस्वीर को ट्वीट किया है.

Advertisement
  • 4/9

रितु जायसवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हम सीतामढ़ी जिले के अपने गांव सिंहवाहिनी में अपने छत से माउंट एवरेस्ट देख सकते हैं. प्रकृति खुद को संतुलित कर रही है. नेपाल नजदीक वाले पहाड़ तो अक्सर दिख जाते हैं. लेकिन हिमालय के दर्शन गांव से पहली बार हुए हैं.

  • 5/9

इसके पहले, रूड़की से गंगोत्री की दूरी कम से कम 312 किलोमीटर है. इसके बावजूद जब आसमान साफ हुआ और वायु प्रदूषण कम हुआ तो गंगोत्री के खूबसूरत पहाड़ों का दीदार हुआ. वायु प्रदूषण कम होने की वजह से रूड़की से हिमालय की बर्फीली चोटियां दिखने लगी. रूड़की से की धौलाधार रेंज नजर आने लगी है.  (फोटोः फेसबुक/सौरभ कुमार)

  • 6/9

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लोग घरों में बंद हैं और कल-कारखानों पर भी ताला लगा हुआ है. इससे प्रदूषण के स्तर में भी पूरी दुनिया में भारी कमी आई है जिसके सकारात्मक नतीजे अब प्रकृति में दिखाई देने लगे हैं. (फोटोः फेसबुक/सौरभ कुमार)

Advertisement
  • 7/9

इसके पहले जब सहारनपुर से धौलाधार रेंज के पहाड़ दिख रहे थे. तब आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने ट्वीट में लिखा था कि ऐसा बहुत मुश्किल से देखने को मिलता है जब आपको सहारनपुर से बर्फीली चोटियां नजर आने लगे. बता दें कि सहारनपुर से हिमालय के इन चोटियों की दूरी 150-200 किलोमीटर है. (फोटोः ट्विटर/प्रवीण कासवान)

  • 8/9

आमतौर पर सहारनपुर या रूड़की जैसे शहरों से हिमालय की चोटियां बारिश के बाद जब आसमान साफ होता है तभी दिखती हैं. लेकिन अब जब लॉकडाउन के कारण गाड़ियां नहीं चल रही हैं. फैक्ट्रियां बंद हैं तब वायु प्रदूषण नहीं हो रहा है. इसलिए सैकड़ों किलोमीटर दूर से भी हिमालय नजर आ रहा है. (फोटोः ट्विटर/प्रवीण कासवान)

  • 9/9

सहारनपुर के अलावा पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में लोगों को सिक्किम स्थित दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी साफ दिखाई दी है. यह दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी कंचनजंगा है. (फोटोः ट्विटर/आशीष मुंद्रा)

Advertisement
Advertisement
Advertisement