Advertisement

कोरोना

रूस के बाद अब अमेरिका जल्द लॉन्च करेगा कोरोना वायरस की वैक्सीन!

aajtak.in
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST
  • 1/6

अमेरिका भी रूस की तरह फेज-3 ट्रायल के रिजल्ट से पहले ही कोरोना वायरस की वैक्सीन लॉन्च कर सकता है. अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के प्रमुख ने कहा है कि क्लिनिकल ट्रायल पूरा होने से पहले भी वह वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल दे सकते हैं. 

  • 2/6

बता दें कि अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं. कोरोना वायरस पर काबू नहीं पाने की वजह से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की छवि को पहले ही काफी नुकसान पहुंच चुका है. इस वजह से सरकार पर जल्दी वैक्सीन लॉन्च करने का दबाव है. 

  • 3/6

ट्रंप ने कुछ दिन पहले फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) पर यह आरोप लगाया था कि  वह जानबूझकर वैक्सीन लॉन्च करने में देरी कर रहा रहा है. अमेरिका में फिलहाल कई वैक्सीन का फेज-3 ट्रायल चल रहा है. वहीं, रूस ने फेज-3 ट्रायल शुरू होने से पहले ही वैक्सीन लॉन्च कर दी थी. 

Advertisement
  • 4/6

अमेरिकी कंपनियों की वैक्सीन के साथ-साथ ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल भी अमेरिका में चल रहा है. FDA प्रमुख स्टीफन हैन ने कहा है कि वे क्लिनिकल ट्रायल से पहले वैक्सीन लॉन्च कर सकते हैं, लेकिन उनके बयान का विरोध भी शुरू हो गया है. 

  • 5/6

अमेरिका के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने क्लिनिकल ट्रायल पूरा होने से पहले वैक्सीन लॉन्च करने की योजना पर चिंता जाहिर की है. वहीं, अमेरिका में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 61 लाख को पार कर गई है. 

  • 6/6

FDA प्रमुख स्टीफन हैन ने कहा कि उन्होंने ट्रायल पूरा होने से पहले वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए तैयारी की है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के रिस्क के मुकाबले लाभ अधिक होने पर मंजूरी दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक दबाव में फैसला नहीं लेंगे. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement