केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा किलोगों को जीएसटी के बारे में जितनी भी शंकाए हैं, वो जल्द ही खत्महो जाएंगी. उन्होंने कहा कि सब सुविधाएं ऑनलाइन होगी इससे लोगों को ज्यादा दिक्कतनहीं होगी. जावड़ेकर बोले कि क्योंकि अब टैक्स काफी कम होगा, तो इससे लोगों को फायदा मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जीएसटी लागूहोने से चोरी रुकेगी, इससे सरकार के पास भी ज्यादा राजस्व आएगा.