भारतीय रेलवे लगातार ट्रेन से सफर करना सुविधाजनक बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है. इसकी खातिर वह नई-नई सुविधाएं ला रहा है. अब रेलवे ने आपके मोबाइल पर ट्रेन की हर जानकारी पहुंचाने की व्यवस्था कर दी है. ये सारी जानकारी आपको व्हाट्सऐप पर मिलेगी. इसके लिए रेलवे ने मेक माय ट्रिप के साथ मिलकर एक नंबर जारी किया है. इस नंबर पर ट्रेन नंबर भेजते ही आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.