क्या है आईएफएससी कोड और इसे कैसे करें पता? IFSC का फुल फॉर्म होता है इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड (Indian Financial System Code). यह कुल 11 डिजिट का होता है. इसमें अल्फाबेट और संख्या दोनों होते हैं. इसका इस्तेमाल NEFT, IMPS और RTGS के लिए होता है. RBI की वेबसाइट से इसका पता लगाया जा सकता है. सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में www.rbi.org.in/Scripts/IFSCMICRDetails.aspx को ओपन करिए, फिर बैंक का नाम ड्रॉपडाउन लिस्ट से सेलेक्ट कीजिए और अब ब्रांच का नाम डालिए और फिर सर्च कीजिए. इस वीडियो में देखें पूरी प्रोसेस.