मौज-मस्ती की उम्र में बन गए बिलेनियर, अब संपत्ति में अंबानी-अडानी भी पीछे, जानते हैं नाम?

Age When Became Billionaires: आज भले ही मार्क जकरबर्ग 39 साल के हो गए हैं. लेकिन महज 23 साल की उम्र में बिलेनियर बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया था, जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

Advertisement
Mark Zuckerberg youngest billionaire Mark Zuckerberg youngest billionaire

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

जिस उम्र में अधिकतर युवा मौज-मस्ती या फिर गली में क्रिकेट खेलने में व्यस्त रहते हैं, उस उम्र में इस युवा ने इतिहास रच दिया, सबसे कम उम्र का बिलेनियर बन गया. यह युवा और कोई नहीं, मेटा प्लेटफॉर्म (पहले फेसबुक) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerburg) हैं, जो केवल 23 साल की उम्र में अरबपति बन गए थे. उनके नाम ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है. यहां  बिलिनेयर का मतलब (एक अरब डॉलर की नेटवर्थ) है.
   

Advertisement

आज भले ही मार्क जकरबर्ग 39 साल के हो गए हैं. लेकिन महज 23 साल की उम्र में बिलेनियर बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया था, जिसे अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है. आज उनकी नेटवर्थ 125 अरब डॉलर है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में छठे पायदान पर हैं.

मार्क जुकरबर्ग के नाम रिकॉर्ड

जकरबर्ग ने साल 2004 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर फेसबुक की नींव रखी थी, जो आज दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्क साइट है. आज उनकी नेटवर्थ भारत और एशिया के सबसे बड़े अमीर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से भी ज्यादा है.

वहीं सबसे कम उम्र में Billionaires बनने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिकी Evan Spiegel हैं, जो 25 साल की उम्र में ये तमगा अपने नाम कर लिया. तीसरे पायदान पर गूगल के फाउंडर लैरी पेज (Larry Page) का नाम आता है, जो 30 की उम्र अरबपति बन गए थे. उसके बाद बिलेनियर की लिस्ट में चौथे नंबर पर सर्गेइ ब्रिन (Sergey Brin) हैं, जो 31 साल में ये कीर्तिमान अपने नाम किया. सबसे कम उम्र में बिलेनियर की लिस्ट 5वें नंबर पर बिल गेट्स हैं, जिन्होंने 31 की उम्र में ये कामयाबी हासिल की थी. 

Advertisement

रिहाना भी लिस्ट में 

बारबाडोस की सिंगर, एक्ट्रेस और बिजनसवूमैन रिहाना (Rihanna) 33 साल में बिलिनेयर बनीं. अमेरिका के दिग्गज गोल्फ प्लेयर टाइगर वुड्स (Tiger Woods) को भी 33 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल हुआ. जबकि अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 35 साल में और लीबोर्न जेम्स 37 साल में बिलिनेयर बने थे.

46 की उम्र में गौतम अडानी बने बिलेनियर

इस लिस्ट में चर्चित नामों में एलन मस्क (Elon Musk) भी हैं. जो 41 साल की उम्र में बिलेनियर बने थे, फिलहाल मस्क 52 साल के हैं और दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी कुल नेटवर्थ ब्लूमबर्ग के अनुसार फिलहाल 227 बिलियन डॉलर है. चाइनीज बिजनेसमैन जैक मा (Jack Ma) 45 साल की उम्र में और भारत के गौतम अडानी (Gautam Adani) 46 साल की उम्र में बिलेनियर बने थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement