लॉकर की जिम्मेदारी से नहीं बच सकते बैंक, 6 महीने में जरूरी नियम बनाए RBI: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि बैंक अपनी लॉकर सुविधा की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते. इस संबंध उसने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को 6 महीने के भीतर नियम बनाने का निर्देश भी दिया है.

Advertisement
बैंक लॉकर (सांकेतिक फोटो) बैंक लॉकर (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • 'लॉकरों पर व्यापक कानून बनाने का निर्देश'
  • 'जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं बैंक'
  • अमिताभ दासगुप्ता की याचिका पर आया फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि बैंक अपनी लॉकर सुविधा की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते. इसी के साथ उसने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को इस संबंध में 6 महीने के भीतर नियम बनाने का निर्देश भी दिया है. 

ग्लोबलाइजेशन में बैंक अहम
न्यायमूर्ति एम.एम. शांतनगौदर और न्यायमूर्ति विनीत सरन की पीठ ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के दौर में बैंकिंग संस्थान आम आदमी की जिंदगी में अहम स्थान रखने लगा है. देश में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक लेन-देन भी कई गुना बढ़ा है. ऐसे में बैंक ग्राहकों के लॉकर में रखी संपत्ति की जिम्मेदारी लेने से नहीं बच सकते.

Advertisement

बन रहे कैशलेस इकोनॉमी
शीर्ष अदालत ने कहा कि हम धीरे-धीरे कैशलेस इकोनॉमी की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोग अपनी चल संपत्ति घरों में रखने से हिचकिचाते हैं. ऐसे में लॉकर जैसी सुविधाओं की मांग बढ़ी है. यह बैंकों की अनिवार्य सेवाओं में से एक बन चुका है. इनका लाभ भारतीय नागरिकों के साथ-साथ विदेशी नागरिक भी उठा सकते हैं, ऐसे में बैंकों का इसकी जिम्मेदारी ना लेना उनकी प्रतिष्ठा के लिए अच्छा नहीं है.

प्रौद्योगिकी ने बदली व्यवस्था
पीठ ने कहा कि तेज प्रौद्योगिकी विकास की वजह से अब हम दोहरी चाबियों वाले लॉकर की जगह पर इलेक्ट्रॉनिक लॉकर की ओर बढ़ रहे हैं. ग्राहकों के पास पासवर्ड या एटीएम पिन के माध्यम से  इन इलेक्ट्रिक लॉकर पर आंशिक पहुंच हो सकती है लेकिन तकनीकी तौर पर वह नहीं जानते कि इस तरह के लॉकर्स का नियंत्रण किसके पास है. ऐसे में इस बात की पूरी आशंका है कि इस प्रौद्योगिकी के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है और ग्राहक को सूचना दिए या उसकी सहमति लिए बिना ही इन लॉकरों तक पहुंच बनाई जा सकती है.

Advertisement

ग्राहक बैंक की दया के पात्र
शीर्ष अदालत ने कहा कि इस तरह ग्राहक बैंकों की दया पर निर्भर हो गए हैं और अपने हितों की रक्षा करने में बैंक ज्यादा सक्षम पक्ष है. ‘इसलिए ऐसी स्थिति में बैंक अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकते और यह दावा भी नहीं कर सकते कि लॉकर के परिचालन में उनका कोई उत्तरदायित्व नहीं है.’

RBI बनाए नियम
शीर्ष अदालत ने RBI को बैंकों की लॉकर सुविधा के लिए 6 महीने के भीतर व्यापक दिशानिर्देश तैयार करने निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि बैंकों को ग्राहकों पर एकतरफा नियम नहीं थोपने चाहिए.

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन
अदालत ने बैंकों के लॉकर की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की शर्तों को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की कई धाराओं का उल्लंघन बताया. साथ ही कहा कि एक उभरती अर्थव्यवस्था में ऐसे नियम निवेशक के भरोसे को कमजोर करते हैं.

अमिताभ दासगुप्ता की याचिका का असर
कोलकाता के अमिताभ दासगुप्ता ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग के एक फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. उन्होंने कोलकाता में जिला उपभोक्ता फोरम से यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को लॉकर में रखे सात आभूषण के नुकसान पर उन्हें लौटाने या उनकी कीमत के तौर पर तीन लाख रुपये का भुगतान करने का निर्देश देने के लिए कहा था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement