Stock Market: शेयर बाजार को रिजल्ट नापसंद! अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों में भूचाल... ये 5 शेयर सबसे ज्यादा गिरे

सबसे ज्यादा गिरावट अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में देखने को मिल रही है. कल बाजार में जितनी तेजी आई थी, उतनी ही बड़ी गिरावट का दौर आज जारी है. 

Advertisement
Stock Market Fall Stock Market Fall

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

शेयर बाजार (Share Market) को मतगणना की शुरुआती रुझान पसंद नहीं आ रहा है. बड़ी गिरावट के साथ बाजार खुला है. सबसे ज्यादा गिरावट अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में देखने को मिल रही है. कल बाजार में जितनी तेजी आई थी, उतनी ही बड़ी गिरावट का दौर आज जारी है. 

सुबह साढ़े 9 बजे निफ्टी में करीब 600 अंकों की दर्ज की गई. जबकि बैंक निफ्टी में 1500 अंकों की बड़ी गिरावट देखी जा रही है सरकारी कंपनियों के शेयरों में गिरावट हावी है. अगर स्टॉक की बात करें तो एग्जिट पोल के अनुसान रिजल्ट नहीं रहे तो बाजार में थोड़ा करेक्शन की संभावना है. 

Advertisement

नहीं संभल रहा है बाजार 

निफ्टी, बैंक निफ्टी में करीब 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट हावी है. अडानी पोर्ट्स के शेयर में 9 फीसदी की गिरावट, अडानी पावर में 10 फीसदी, अंबुजा सीमेंट में 10 फीसदी की गिरावट, अडानी एंटरप्राइजेज में 10 फीसदी गिरावट देखी जा रही है.

LIC में 10 फीसदी, HAL में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. रिलायंस में साढ़े 4 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. 

- SBI  के शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट.

- कोल इंडिया में साढ़े 5 फीसदी की गिरावट.
- ONGC की शेयर में 5 फीसदी की गिरावट

- सेंट्रल बैंक में 7 फीसदी की गिरावट.

-लपावर ग्रिड के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है.

Advertisement

हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा को छोड़ दें तो सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से बाकी सभी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. बता दें, आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 2800 अंकों की भारी गिरावट भी देखी गई. सबसे ज्यादा PSU बैंक, सरकारी कंपनियों और अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का माहौल है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement