एसबीआई FasTag बैलेंस चेक करना हुआ आसान, एक SMS से मिलेगी पूरी जानकारी, ये रहा तरीका

FASTags के चलन में आने के बाद एक गाड़ी को टोल प्लाजा (Toll Plaza) पार करने में करीब 47 सेकेंड का औसत समय लगता है. पहले मैनुअल तरीके से वसूली के दौरान जहां प्रति घंटे एक टोल से एक घंटे में करीब 112 वाहन गुजरते हैं, वहीं इस सुविधा के आने के बाद एक घंटे में 260 से अधिक गाड़ियां आसानी से टोल पार कर लेती हैं.

Advertisement
एक एसएमएस से पता करें FasTag बैंलेंस एक एसएमएस से पता करें FasTag बैंलेंस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

अगर आप वाहन चलाते हैं और एसबीआई का फास्टैग (SBI FasTag) यूज करते हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद खास है. दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक नई सर्विस शुरू की है, जो टोल से आने-जाने वालों के लिए बेहद फायदेमंद है. इसके जरिए आपको फास्टैग का बैलेंस चेक करने के लिए परेशान नहीं होना होगा और सिर्फ एक एसएमएस (SMS) के जरिए इसका पता कर सकते हैं.  

Advertisement

SBI ने ट्वीट कर दी जानकारी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को ट्वीट (Tweet) के माध्यम से इस नई सुविधा की जानकारी दी है. एसबीआई ने बताया है कि ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7208820019 नंबर पर एक एसएमएस (SMS) भेजना होगा. बस इतना भर करने से आपके मोबाइल पर एसबीआई फास्टैग का बकाया बैलेंस पता चल जाएगा.

आसान स्टेप में पता चलेगा बैलेंस
गौरतलब है कि सड़क और परिवहन मंत्रालय ने इसी साल 1 जनवरी 2022 से देश में सभी गाड़ियों में टोल जमा करने के लिए FASTag को अनिवार्य किया था. इस लिहाज से स्टेट बैंक की यह सुविधा आपके लिए बेहद फायदेमंद होने वाली है. हालांकि, एसएमएस के जरिए बैलेंस चेक करने की यह सर्विस एसबीआई फास्टैग (SBI FASTag) लेने वालों को मिलेगी. बैलेंस चेक करने की इस प्रक्रिया में महज कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. 

Advertisement

SBI ने बताया पूरा प्रोसेस
रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक से लैस गाड़ी पर लगे FASTag के जरिए दरअसल, टोल प्लाजा पर लगने वाला समय बेहद कम हो गया है. इस तकनीक के जरिए टोल प्लाजा पर फास्टैग को स्कैन किया जाता है और इसके बाद इससे जुड़े आपके बैंक खाते से पैसा ऑटोमेटिक कट जाता है. एसबीआई ने अपने ट्वीट में स्टेप वाय स्टेप एसएमएस के जरिए फास्टैग बैलेंस चेक करने का पूरी प्रोसेस बताया है. 

इस तरह पता कर सकते हैं बैलेंस

  • आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS बॉक्स में FTBAL टाइप करना होगा. 
  • इसके बाद इस मैसेज को एसबीआई द्वारा साझा 7208820019 नंबर पर सेंड करना होगा. 
  • एक से अधिक गाड़ियां होने पर मैसेज में FTBAL  लिखना होगा.
  • इस मैसेज को ऊपर बताए गए नंबर पर सेंट करने पर कुछ समय के प्रतीक्षा करें. 
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर SBI FASTag बैलेंस का मैसेज प्राप्त हो जाएगा.

97% कलेक्शन FASTag के जरिए
सरकार की ओर से टोल टैक्स कटौती के लिए FASTag को लागू करने के बाद टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लाइनों से भी काफी हद तक निजात मिली है. बीते दिनों आई एक मीडिया रिपोर्ट की मानें फिलहाल, हाईवे पर करीब 40,000 करोड़ रुपये के कुल टोल टैक्स में 97 फीसदी कलेक्शन FASTags से हो रहा है. जबकि, तीन फीसदी टैक्स कैश या कार्ड के जरिए वसूला जा रहा है. 

Advertisement

फास्टैग से हो रही समय की बचत 
इस प्रक्रिया में लगने वाले समय की बात करें तो FASTags के आने के बाद एक गाड़ी को टोल प्लाजा पार करने में करीब 47 सेकेंड का औसत समय लगता है. पहले मैनुअल तरीके से वसूली के दौरान जहां प्रति घंटे एक टोल से एक घंटे में करीब 112 वाहन गुजरते हैं, वहीं इस सुविधा के आने के बाद एक घंटे में 260 से अधिक गाड़ियां आसानी से टोल पार कर लेती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement