दिल्ली की राजनीति में एक और उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल कर दिया है. ये भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) हैं, जो दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट चुनाव लड़ रहे हैं. बुधवार को इन्होंने अपने नामांकन में संपत्ति का खुलासा किया है. वहीं एक दिन पहले ही आतिशी ने भी संपत्ति (Atishi Net Worth) की जानकारी दी थी. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, रमेश बिधूड़ी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से ज्यादा अमीर हैं. आइए जानते हैं किसके पास कितनी संपत्ति है.
आतिशी के पास कुल कितनी संपत्ति?
चुनावी हलफनामे में अतिशी ने अपनी कुल संपत्ति 76.93 लाख रुपये घोषित की है, जिसमें उनके नाम पर न तो कोई घर है और न कार. वह दिल्ली में कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. आतिशी के चल संपत्तियों में 30,000 रुपये कैश, एक लाख रुपये की सोने की ज्वेलरी और बैंक अकाउंट्स में लगभग 75 लाख रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट और सेविंग्स शामिल है. उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है.
रमेश बिधूड़ी के पास कितनी संपत्ति
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri Net Worth) ने 2 करोड़ 57 लाख 42 हजार की चल संपत्ति घोषित की है. वहीं अचल संपत्ति की बात करें तो 12 करोड़ 66 लाख की अचल संपत्ति है. इसके अलावा भाजपा नेता पर 17 लाख 60 हजार रुपये का लोन भी है.
घर और गाड़ियां
रमेश बिधूड़ी के पास कुल चार गाड़ियां हैं, जिसमें दो महिंद्रा स्कॉर्पियो और हुंडई के कार हैं. वहीं एग्रीकल्चर लैंड, कमर्शियल बिल्डिंग और अन्य जमीन समेत कुल 12 करोड़ से ज्यादा की वैल्यू की जमीन है. रमेश बिधूड़ी के पास दिल्ली में 2000 स्क्वॉयर फीट एरिया में एक घर भी है.
10 लाख रुपये सिर्फ LIC में
भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के पास सिर्फ 30 हजार रुपये कैश है. इसके अलावा, अलग-अलग बैंक में 77 लाख 28 हजार 700 रुपये डिपॉजिट हैं. साथ ही रमेश बिधूड़ी ने FD में भी निवेश कर रहा है, जो करीब 68 लाख रुपये है. इनके पास 20 लाख रुपये की गोल्ड ज्वेलरी भी है.
भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से मैदान में उतारा है. इस सीट से कांग्रेस ने अल्का लांबा को टिकट दिया है. 2020 में उन्होंने बीजेपी के धरमबीर को 11,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया था.
aajtak.in