RailTel का IPO आखिरी दिन 42 गुना सब्सक्राइब्ड, 26 फरवरी को होगा लिस्ट

RailTel Corporation Of India के आईपीओ को आखिरी दिन 42 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला. जानें किस श्रेणी में कितना सब्सक्राइब हुआ इस सरकारी कंपनी का आईपीओ...

Advertisement
रेलटेल का IPO (सांकेतिक फोटो) रेलटेल का IPO (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST
  • 2.5 अरब शेयर के लिए बिड्स मिली
  • पहले ही दिन पूरा IPO सब्सक्राइब्ड
  • लिस्टिंग के बाद 30-40 रुपये बढ़ने की उम्मीद

2.5 अरब शेयर की बिड
कंपनी ने 819.24 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 6,11,95,923 शेयरों की पेशकश की थी. लेकिन कंपनी के आईपीओ को 42.39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और 2,59,42,43,370 शेयर के लिए बोलियां मिली.

Advertisement

हर श्रेणी में ऊपर रही बिड
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के हिसाब से पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए अलग से रखे गए शेयर में आईपीओ को 65.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में कंपनी के आईपीओ को 73.25 गुना और खुदरा निवेशक श्रेणी में 16.78 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है.

पहले ही दिन पूर्ण सब्सक्राइब्ड
कंपनी का आईपीओ पहले दिन ही पूर्णतया सब्सक्राइब हो गया था. बृहस्पतिवार को कंपनी का आईपीओ बंद हो गया. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर भाव 93-94 रुपये तय किया था.

बढ़ेगा 30 से 40 रुपये
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि सूचीबद्ध होने पर कंपनी का शेयर लघु अवधि में 30 से 40 रुपये के लाभ में रहेगा. कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई पर 26 फरवरी 2021 को सूचीबद्ध होगा.

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement