कहीं आपने तो नहीं की ऐसी गलती? PPF, SSY जैसी योजनाओं में निवेश करना हो जाएगा मुश्किल

अब पोस्‍ट ऑफिस ने 7 मई को जारी एक एडवाइजरी में कहा है कि पैन वेरिफिकेशन से संबंधित Protean सिस्टम को 1 मई, 2024 को संशोधित किया गया है. ऐसे में अगर किसी तरह की पैन में गड़बड़ी मिलती है तो डाकघर योजनाओं में निवेश से रोक दिया जाएगा.

Advertisement
पोस्‍ट ऑफिस योजनाएं पोस्‍ट ऑफिस योजनाएं

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 11 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

पोस्‍ट ऑफिस के तहत छोटी बचत योजनाओं (Small Saving Scheme) में निवेश का मौका दिया जाता है.  छोटी बचत योजनाएं सरकारी स्‍कीम्‍स होती हैं, जिसमें बिना रिस्‍क निवेशकों को अच्‍छा रिटर्न दिया जाता है. अलग-अलग योजना में रिटर्न, नियम और निवेश की शर्तें अलग-अलग होती हैं. हालांकि इन योजनाओं में निवेश के लिए कुछ कॉमन शर्तें भी हैं. जैसे पिछले साल 1 अप्रैल से पोस्‍ट ऑफिस की स्‍कीम (Post Office Schemes) में निवेश के लिए PAN-Aadhaar की डिटेल शेयर करना अनिवार्य कर दिया गया है. 

Advertisement

अब पोस्‍ट ऑफिस ने 7 मई को जारी एक एडवाइजरी में कहा है कि पैन वेरिफिकेशन से संबंधित Protean सिस्टम को 1 मई, 2024 को संशोधित किया गया है. इकोनॉमिक टाइम्‍स की रिपोर्ट में कहा गया है कि डाकघर आपके परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) की वैलिडिटी को इनकम टैक्‍स डिपॉर्टमेंट के साथ क्रॉस चेक करके वेरिफाई करेगा. इसका मकसद ये तय करना है कि आपका पैन आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है. 

किसी तरह की गड़बड़ी पर नहीं कर पाएंगे निवेश

इनकम टैक्‍स की ओर से क्रॉस चेक करने पर अगर आपने पोस्‍ट ऑफिस की स्‍कीम में पैन के मुताबिक नाम और डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारी सही नहीं दी है तो आप पोस्‍ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश नहीं कर पाएंगे. बता दें PAN वैरिफिकेशन सिस्टम Protean e-Gov Technologies (पूर्व में NSDL) सिस्टम के साथ जुड़ा हुआ है, जिसमें अब संशोधन किया गया है. 

Advertisement

छोटी बचत योजना में निवेश के लिए आधार और पैन अनिवार्य

अगर आप भी पोस्‍ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में निवेश की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दें कि PPF, NSC और अन्य छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने के लिए पैन, आधार अनिवार्य है. ये दोनों दस्‍तावेज आपस में लिंक भी होने चाहिए. अगर लिंक नहीं होता है तो आप इन स्‍कीम में निवेश करने से वंचित रह सकते हैं. 

पैन आधार लिंक नहीं होने पर नुकसान 

अगर आपने अभी तक पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं कराया है तो आपको कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. पैन लिंक नहीं होने पर आप सकरारी योजनाओं से वंचित रह सकते हैं. साथ ही कई जरूरी काम बीमा, म्‍यूचुअल फंड या अन्‍य जगहों पर निवेश से भी वंचित हो सकते हैं. साथ ही टैक्‍स रिटर्न भी आपके अकाउंट में नहीं भेजा जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement