New Portal of Income Tax : आयकर विभाग के नए पोर्टल में सुधार! दाखिल हुए इतने लाख ITR

आयकर विभाग ने पिछले महीने अपना नया पोर्टल लॉन्च किया था. तब इस पोर्टल में कई तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायतें आईं थीं. इस पर 25 लाख से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाख‍िल किए गए हैं. 

Advertisement
इनकम टैक्स के नए पोर्टल में सुधार का दावा (प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images) इनकम टैक्स के नए पोर्टल में सुधार का दावा (प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST
  • नए पोर्टल में कई श‍िकायतें थीं
  • अब विभाग ने सुधार का दावा किया

आयकर विभाग (Income Tax Department) की नई वेबसाइट में कई तकनीकी गड़बड़‍ियों की श‍िकायतें आई हैं. लेकिन अब आयकर विभाग का दावा है कि इनमें सुधार आया है. पिछले कुछ दिनों में इस पर 25 लाख से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाख‍िल किए गए हैं. 

आयकर विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आध‍िकारिक आंकड़ों के अनुसार इस पर 3.57 करोड़ से अधिक विशिष्ट ‘लॉगइन’  (unique login) हुए. इस पर 7.90 लाख से अधिक ई-पैन (E-PAN) जारी किए गए हैं. 

Advertisement

तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायतें

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने पिछले महीने अपना नया पोर्टल लॉन्च किया था. तब इस पोर्टल में कई तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायतें आईं थीं. नया पोर्टल 7 जून को  www.incometax.gov.in नाम ने शुरू हुआ था, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के चलते लोग इस पर दी गई सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे थे.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ई-फाइलिंग 2.0 वेबसाइट अब अपने लय में आ रही है.  यह पहले से बेहतर हुई हैं. इस वेबसाइट के जरिये पिछले दो सप्ताह में 25,82,175 आयकर रिटर्न (ITR) सफलतापूर्वक दाखिल किए गए. करदाताओं ने कुल 4,57,55,091 लॉगइन और 3,57,47,303 विशिष्ट (अलग-अलग पहचान) के लॉग-इन हुए. 

चीजें बेहतर हो रही हैं

वेबसाइट को परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) को आधार से जोड़ने के लिए 69,45,539 सफल अनुरोध प्राप्त हुए, जबकि इसने 7,90,404 ई-पैन आवंटित किए. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वेबसाइट पर चीजें बेहतर हो रही हैं, जो सुविधाएं हैं, वे एक के बाद एक सही तरीके से काम कर रही हैं.  यह बात आंकड़ों से स्पष्ट है. 

Advertisement

अधिकरियों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से 1.5 लाख आईटीआर हर दिन भरे जा रहे हैं. इस वेबसाइट को दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस ने बनाया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement