Russia-Ukraine War से चढ़े भाव, Multibagger बना Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो का ये स्टॉक!

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध ने जहां दुनियाभर के शेयर बाजारों में उथल-पुथल मचाई हुई है. इसी बीच राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो का एक स्टॉक जबरदस्त रिटर्न दे रहा है. क्या आपने लगाया पैसा...

Advertisement
 रूस-यूक्रेन युद्ध से चढ़े स्टॉक के भाव रूस-यूक्रेन युद्ध से चढ़े स्टॉक के भाव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • एल्युमीनियम की कीमतों आई तेजी
  • अभी और चढ़ेगा स्टॉक का भाव
  • सालभर में पकड़ी 110% की बढ़त

रूस और यूक्रेन के युद्ध (Russia-Ukraine War) ने दुनियाभर के शेयर बाजारों में उठापटक मचाई हुई है. लेकिन भारत में शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला (Big Bull Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो का स्टॉक बढ़िया रिटर्न दे रहा है और निवेशकों के लिए Multibagger Stock साबित हो रहा है.

दरअसल दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध से अंततराष्ट्रीय बाजार में एल्युमीनियम की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है, और इसका असर नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (NALCO) के शेयर पर पड़ा है. रूस अकेला दुनिया का करीब 6% एल्युमीनियम का उत्पादन करता है और इसके बड़े एक्सपोर्टर मे से एक है.

Advertisement

110% चढ़ा NALCO का शेयर
NALCO के शेयर का प्राइस बीते एक साल में 110% से ज्यादा चढ़ गया है. सालभर पहले कंपनी का शेयर भाव बीएसई पर 61.25 रुपये था जो गुरुवार को 128.90 रुपये पर बंद हुआ. जबकि गुरुवार को ही दिन में कारोबार के समय इसने 130.60 रुपये के स्तर तक को छुआ. ये 52 हफ्तों (52 Week High) में इस शेयर का सबसे उच्च स्तर रहा है. 

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के हिसाब से 2022 के शुरुआती दो महीने में ही इस शेयर का भाव 18% मजबूत हुआ है. नए भाव पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (NALCO Mcap) 23,000 करोड़ रुपये हो गया है.

अभी और चढ़ेगा NALCO का भाव
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का अनुमान है कि NALCO का शेयर अभी और चढ़ सकता है. ये 134 रुपये तक के टार्गेट को छू सकता है. वैसे भी कंपनी के फंडामेंटल्स ठीक है. अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी का एकीकृत लाभ तीन गुना बढ़कर 830.67 करोड़ रुपये रहा.  जबकि 2020 की इसी तिमाही में इसका प्रॉफिट 239.71 करोड़ रुपये था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement