31 जनवरी तक बुक करें LPG सिलिंडर, पूरा पैसा मिल सकता है वापस

अभी राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत 694 रुपये है. इस ऑफर के तहत आपको सिलिंडर बुक कराने के बाद पूरा पैसा कैशबैक के रूप में वापस दिया जा सकता है.

Advertisement
LPG सिलिंडर फ्री लेने का ऑफर (फाइल फोटो) LPG सिलिंडर फ्री लेने का ऑफर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • LPG सिलिंडर के पैसे वापस मिल सकते हैं
  • 31 जनवरी तक है यह ऑफर
  • कैशबैक के रूप में मिलेगा पैसा

इस महीने के अंत यानी 31 जनवरी तक आपको एलपीजी सिलिंडर फ्री में मिल सकता है. इस ऑफर के तहत आपको सिलिंडर बुक कराने के बाद पूरा पैस वापस किया जा सकता है. 

जानें कहां मिल रहा ऑफर 

इस खास ऑफर के तहत जितने रुपये आपके गैस सिलेंडर की कीमत होगी, करीब उतने रुपये आपको वापस दिए जा सकते हैं. असल में यह ऑफर मोबाइल वॉलेट प्लेटफॉर्म Paytm अपने ग्राहकों को दे रहा है.

Advertisement

इस ऑफर के तहत ग्राहकों को बस एक बार Paytm के जरिए गैस सिलेंडर बुक करना होगा. पेटीएम का यह ऑफर सभी कंपनियों के गैस कनेक्शन पर मिलेगा. इस ऑफर का फायदा सिर्फ उन लोगों को दिया जाएगा जो लोग पहली बार Paytm से गैस सिलेंडर की बुकिंग कर रहे हैं. 

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

कैसे उठाएं फायदा

ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपके मोबाइल में Paytm ऐप होना चाहिए. ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको अपना गैस सिलिंडर  Paytm से बुक करना होगा.

अगर आप Paytm से अपने LPG गैस सिलिंडर को बुक करते हैं तो आपको भारी कैशबैक मिल सकता है. इसके बाद आपको 700 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. यानी जितना पैसा आप सिलिंडर के लिए भुगतान करेंगे वह आपको कैशबैक के रूप में वापस हो जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि अभी राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत 694 रुपये है.  यह लाभ पहली बार Paytm से गैस सिलिंडर बुकिंग पर ही मिल रहा है.

ये हैं शर्तें 

Paytm का यह ऑफर तभी काम करेगा जब आपकी बुकिंग अमाउंट 500 रुपये या उससे ऊपर होगी. यह ऑफर सिर्फ 31 जनवरी तक के लिए लागू किया गया है. जब आप पेमेंट करेंगे तब आपको एक स्क्रैच कूपन मिलेगा. यह कूपन बुकिंग के 24 घंटे के भीतर आपको मिल जाएगा. इस कूपन को आपको 7 दिनों के अंदर खोलना होगा. इसके बाद आपके अकाउंट में कैशबैक हो जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement