मंथली 12000 रुपये की पेंशन... एकबार लगाएं पैसा और उम्रभर पाएं लाभ, गजब है LIC की ये स्‍कीम!

ये स्‍कीम एलआईसी सरल पेंशन प्लान (LIC Saral Pension Plan) है, जो रिटायरमेंट पर हर महीने पेंशन की गारंटी देती है. इसकी खास बात ये है कि इसमें सिर्फ एक बार निवेश कर सकते हैं और जीवनभर आपको पेंशन मिलती रहेगी.

Advertisement
एलआईसी पॉलिसी एलआईसी पॉलिसी

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 28 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित रकम की जरूरत पड़ती है, ताकि बुढ़ापे में फाइनेंशियल मजबूती मिल सके. रिटारमेंट की प्‍लानिंग करने के लिए लोग आज के समय शेयर बाजार (Stock Market) से लेकर सरकारी योजनाओं में निवेश कर रहे हैं. शेयर बाजार में रिस्‍क के कारण ज्‍यादातर लोग सरकारी योजनाओं को चुनते हैं. अगर आप भी रिस्‍क नहीं लेना चाहते हैं और रिटायरमेंट के लिए एक निश्‍च‍ित रकम चाहते हैं तो आज हम आपको LIC की एक योजना के बारे में बता रहे हैं, जो निश्चित रकम की गारंटी भी देगी और रिस्‍क भी नहीं होगा. 

Advertisement

ये स्‍कीम एलआईसी सरल पेंशन प्लान (LIC Saral Pension Plan) है, जो रिटायरमेंट पर हर महीने पेंशन की गारंटी देती है. इसकी खास बात ये है कि इसमें सिर्फ एक बार निवेश कर सकते हैं और जीवनभर आपको पेंशन मिलती रहेगी. LIC Saral Pension Plan रिटायरमेंट प्लान के तौर पर खासा लोकप्रिय है. यह योजना आपको रिटारमेंट के बाद हर महीने 12000 रुपये की पेंशन प्रोवाइड करा सकती है. 

अगर कोई व्‍यक्ति प्राइवेट सेक्‍टर या सरकारी विभाग में नौकरी करता है और रिटायरमेंट से पहले अपने पीएफ फंड और ग्रेच्‍युटी अमाउंट से मिले पैसे को इसमें निवेश कर देता है तो उसे हर महीने पेंशन का लाभ जीवन भर मिलता रहेगा. 

एलआईसी सरल पेंशन योजना की खासियत 
एलआईसी की इस योजना की बात करें तो इसमें 40 साल से कम उम्र का व्‍यक्ति निवेश नहीं कर सकता है. वहीं अधिकतम आप 80 साल तक इसमें कभी भी निवेश कर सकते हैं. इस पॉलिसी के तहत मंथली 1000 रुपये की एन्‍युटी खरीदनी होती है. वहीं तिमाही के तहत न्‍यूनतम 3000 रुपये, छमाही आधार पर 6000 रुपये और सालाना आधार पर 12000 रुपये की एन्‍युटी लेनी होती है. 

Advertisement

12000 रुपये की पेंशन कैसे मिलेगी? 
एलआईसी की सरल पेंशन योजना में आप कम से कम 12 हजार रुपये सालाना की एन्‍युटी खरीद सकते हैं. इस योजना के तहत मैक्सिमम निवेश की कोई सीमा नहीं है, आप जितना चाहे, उतना इस योजना के तहत निवेश कर सकते हैं. इस पॉलिसी प्‍लान के तहत कोई भी नागर‍िक एक बार प्रीमियम का भुगतान करके सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक पेंशन का लाभ उठा सकता है. एलआईसी कैलकुलेटर के हिसाब से अगर कोई भी 42 साल का व्‍यक्ति 30 लाख रुपये की एन्‍युटी खरीदता है तो उसे हर महीने 12,388 रुपये की पेंशन मिलेगी. 

लोन भी ले सकते हैं
LIC के इस प्‍लान को खरीदने के लिए आपको www.licindia.in पर विजिट करना होगा. अगर इस पॉलिसी के तहत 6 महीने पूरे हो चुके हैं तो जरूरत पड़ने पर आप इसे सरेंडर भी कर सकते हैं. साथ ही इस योजना के तहत आप लोन भी ले सकते हैं. हालांकि लोन अमाउंट आपके निवेश के आधार पर निर्भर करेगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement