मैं परिवार में अकेला कमाने वाला हूं... काम को लेकर हमेशा करता हूं ट्रैवल, मुझे कौन-कौन सी इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी चाहिए?

दो तरह के इंश्योरेंस प्लान होते हैं, जिनके बारे में विचार करना चाहिए. एक हेल्थ पॉलिसी, जो आपको और आपके परिवार को अस्पताल में भर्ती होने पर होने वाले खर्चों से कवर करेगी. एक्सीडेंट इंश्योरेंस प्लान के जरिए आप किसी भी अनिश्चितता की स्थिति में अपने परिवार को वित्तीय नुकसान से बचा सकते हैं.

Advertisement
इंश्योरेंस प्लान. इंश्योरेंस प्लान.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

एक शख्स हैं... नाम है रमेश. वो पांच लोगों के परिवार में अकेले कमाने वाले सदस्य हैं. उन्हें काम के सिलसिले में ज्यादातर समय घर से बाहर ही रहना पड़ता है. वो चाहते हैं कि उनका परिवार पूरी तरह से सुरक्षित रहे. इसके लिए वो कोई इंश्योरेंस प्लान (Insurance Plan) खरीदना चाहते हैं. लेकिन समझ नहीं पा रहे हैं कि किस तरह की पॉलिसी उन्हें खरीदनी चाहिए. रमेश के सवालों का जवाब जूनो जनरल इंश्योरेंस के चीफ-अंडरराइटिंग ( क्लेम एंड री-इंश्योरेंस) नितिन देव ने दिया है. 

Advertisement

महंगा इलाज बढ़ा देता है परेशानी

नितिन देव तो सबसे पहले रमेश को बधाई देते हैं, क्योंकि उन्होंने एक महत्वपूर्ण जरूरत की पहचान की. अगर परिवार में किसी सदस्य की तबीयत बिगड़ जाती है, परिवार के कमाने वाले सदस्य पर आर्थिक बोझ का पहाड़ टूट जाता है. कई बार महंगे इलाज की वजह से परिवार कर्ज के दलदल में फंस जाता है. इसलिए ऐसी परेशानियों से बचने के लिए सबसे प्रभावी तरीक हेल्थ इंश्योरेंस है. 

दो तरह के प्लान

नितिन देव बताते हैं कि दो तरह के इंश्योरेंस प्लान होते हैं, जिनके बारे में रमेश को विचार करना चाहिए. एक हेल्थ पॉलिसी, जो आपको और आपके परिवार को अस्पताल में भर्ती होने के खर्चों से कवर करेगी और दूसरी आपके लिए पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी, जो अप्रत्याशित दुर्घटना की स्थिति में वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगी.

Advertisement

ऐसी कई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Policy) उपलब्ध हैं, जो पूरे परिवार के लिए फ्लोटर आधार पर कवरेज प्रदान करती हैं. अगर आप मिनिमम 15 लाख रुपये या उससे अधिक की हेल्थ बीमा पॉलिसी चुनते हैं, तो आपका पूरा परिवार इसमें कवर हो जाएगा. वैकल्पिक रूप से आप दो पॉलिसियों का विकल्प चुन सकते हैं जो आपको, आपके पति/पत्नी और दो बच्चों को एक प्लान में कवर करती है. इसके अलावा अपने माता-पिता के लिए अलग से पॉलिसी ले सकते हैं. दोनों ही प्लान पर आपको इनकम टैक्स में बेनिफिट मिल जाएंगे.

पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस

चूंकि, रमेश को काम के सिलिसिले में काफी ट्रैवल करना पड़ता है. इसलिए एक्सीडेंटल डेथ की स्थिति में परिवार को एकमुश्त मुआवजा मिले, इसके लिए पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने पर भी विचार करना चाहिए. ये पॉलिसी किसी हादसे की स्थिति में आपके परिवार को वित्तीय मदद प्रदान करेगी. इसमें मामूली प्रीमियम की राशि बढ़ाकर विकलांगता बेनिफिट को भी जोड़ा जा सकता है. किसी दुर्घटना में विकलांगता की स्थिति में कुल बीमा राशि का एक फीसदी का भुगतान किया जाता है. हालांकि, ये पॉलिसी के ऊपर निर्भर करता है.

वित्तीय नुकसान से बच सकते हैं

इस प्रकार यदि आपके पास दोनों पॉलिसियां हैं, तो एक आपको अस्पताल में भर्ती होने के खर्चों से बचाएगी और दूसरी किसी दुर्घटना के कारण मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में वित्तीय मदद करेगी. इन बीमा पॉलिसी के अलावा, आपको एक प्योर-टर्म प्लान भी खरीदना चाहिए. यह टर्म इंश्योरेंस का सबसे प्योर रूप है. यह प्लान पूर्व निर्धारित अवधि के लिए कवरेज प्रदान करती है. आपकी असामयिक मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी व्यक्ति को मुआवजा मिलता है. इस तरह रमेश किसी भी अनिश्चितता की स्थिति में अपने परिवार को वित्तीय नुकसान से बचा सकते हैं.

Advertisement

(एक्सपर्ट द्वारा व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं. अपने निवेश संबंधी प्रश्न हमें Askmoneytoday@intoday.com पर ईमेल करें. हम आपके प्रश्नों का उत्तर हमारे विशेषज्ञों के पैनल से प्राप्त करेंगे.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement