अगर आपकी उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं है तो सरकारी पेंशन स्कीम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) का लाभ उठा सकते हैं. बुढ़ापे में पेंशन (Pension) एक बड़ा सहारा होता है. अभी तक देश में 4 करोड़ से ज्यादा लोग इस स्कीम से जुड़ चुके हैं, यानी वे बुढ़ापे में पेंशन के लिए कदम बढ़ा दिए हैं.
लेकिन इस योजना का लाभ आप तभी उठा पाएंगे, जब आप इसमें निवेश (Invest) करेंगे. इस योजना में निवेश करना बेहद आसान है. आप केवल एक चार्ट की मदद से APY से जुड़ सकते हैं. सरकार द्वारा जारी APY चार्ट में आप अपनी उम्र को खोजिए और निवेश करना शुरू कर दीजिए. इस चार्ट में आपको पता चल जाएगा कि आपको बुढ़ापे में पेंशन के लिए हर महीने कितना पैसा जमा करना होगा.
अधिकतम 5000 रुपये पेंशन
जैसे ही आपकी उम्र 60 साल होगी, हर महीने एक निश्चित राशि पेंशन के तौर पर मिलने लगेगी. आपको दैनिक खर्चे के लिए किसी की राह देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह एक सरकारी पेंशन योजना (Sarkari Pension Scheme) है, और इसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है. आप निवेश के हिसाब से हर महीने 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक पेंशन पा सकते हैं.
यही नहीं, अटल पेंशन योजना से जुड़कर पति-पत्नी दोनों 10 हजार रुपये महीने तक पेंशन उठा सकते हैं. कोई भी भारत का नागरिक इस योजना का लाभ ले सकता है. अगर आपकी उम्र 40 साल से कम है तो फिर फटाफट अटल पेंशन योजना में खाता खुलवा लीजिए. क्योंकि 40 साल से ज्यादा उम्र वाले इस योजना से नहीं जुड़ सकते हैं.
Atal Pension Yojana Age: इस योजना से जुड़ने के लिए उम्र 18 से 40 साल निर्धारित है. इस योजना के तहत पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा. उम्र 60 साल होते ही आपको हर महीने पेंशन की राशि मिलने लगेगी.
कितनी मिलेगी पेंशन?
अगर आपकी उम्र 18 साल है तो फिर इस योजना में हर महीने 210 रुपये यानी रोजाना 7 रुपये निवेश कर 5000 रुपये महीने पेंशन उठा सकते हैं. वहीं अगर 60 की उम्र के बाद केवल 1000 रुपये महीने पेंशन चाहिए तो इसके लिए 18 की उम्र से केवल हर माह 42 रुपये जमा कराने होंगे.
अगर निवेशक 60 साल की उम्र से पहले अपनी राशि की निकासी चाहते हैं तो कुछ परिस्थितियों में यह संभव है. वहीं अगर पति की मौत 60 साल से पहले हो जाती है, तो फिर पत्नी पेंशन को सुविधा मिलेगी. पति-पत्नी दोनों की मृत्यु पर नॉमिनी को पूरा पैसा वापस मिल जाएगा.
Atal Pension Yojana Account Open Process: अटल पेंशन योजना से जुड़ने के लिए आपके पास बैंक (Bank) या फिर पोस्ट ऑफिस (Post Office) में अकाउंट होना चाहिए. आधार कार्ड (Aadhaar Card) और Active Mobile Number की जरूरत होगी. इस स्कीम में पैसा जमा कराने के लिए मासिक, तिमाही और छमाही की सुविधा मिलती है. साथ ही ऑटो डैबिट की सुविधा मिलती है, यानी पैसे अपने आप आपके अकाउंट से कट जाएंगे.
Atal Pension Yojana Tax Saving: अटल पेंशन योजना में निवेश कर आप पेंशन पाने के साथ-साथ टैक्स भी बचा सकते हैं. इस स्कीम में निवेश कर 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं. ये छूट आयकर की धारा 80C के अंतर्गत मिलती है. मोदी सरकार ने अटल पेंशन योजना की शुरुआत मई-2015 में की थी.
aajtak.in