Gold Rate: हफ्तेभर में कितनी बदली सोने की कीमत... दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का अब ये भाव

Gold Rate Update In One Week : बीते हफ्तेभर में सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और घरेलू मार्केट में इसके भाव में इजाफा हुआ है और ये 72,000 रुपये के करीब पहुंच गई है.

Advertisement
घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों में हफ्तेभर में आया बड़ा बदलाव घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों में हफ्तेभर में आया बड़ा बदलाव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

सोने की कीमतों (Gold Rates) में बीते दो महीनों में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. पहले 23 जुलाई 2024 को मोदी 3.0 का पहला आम बजट पेश होने के दौरान Gold-Silver पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती के ऐलान से सोने का भाव भरभराकर टूटा, तो वहीं अगस्त महीने में ये एक बार फिर से उड़ान भरता नजर आया. वहीं सितंबर महीने में बीते एक सप्ताह के दौरान पीली धातू की कीमतों में बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं हफ्तेभर में Gold महंगा हुआ है या फिर सस्ता... 

Advertisement

एमसीएक्स पर हफ्तेभर में सस्ता हुआ सोना
सबसे पहले बात कर लेते हैं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर हफ्तेभर में सोने की कीमतों में हुए बदलाव के बारे में, तो बता दें कि MCX पर 4 अक्टूबर को समाप्ति वाले फ्यूचर गोल्ड का रेट हफ्तेभर में कम हुआ है. बीते 2 सितंबर 2024 को 10 ग्राम पर भाव 71,601 रुपये था, जबकि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को ये 71,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. हालांकि, इस दौरान ये 72,235 रुपये के हाई तक गया. बता दें कि बजट में कस्टम ड्यूटी घटाकर 15 फीसदी से 6 फीसदी किए जाने के बाद Gold Rate 67,000 के आसपास तक टूट गए थे.  

घरेलू मार्केट में इतना बढ़ा Gold Rate
अब बात घरेलू मार्केट की करें, तो हफ्तेभर में गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में काफी उतार-चढ़ाव आया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, एक हफ्ते में पीली धातु महंगी हुई है. बीते 2 सितंबर को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम 71,511 रुपये प्रति 10 ग्राम था, लेकिन पिछले 6 सितंबर को Gold Rate बढ़कर 71,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. अन्य क्वालिटी के गोल्ड का भाव देखें तो...

Advertisement

क्वालिटी     कीमत (3% GST+मेकिंग चार्ज के अलावा)
22 कैरेट    70200 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट    64020 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट    58260 रुपये/10 ग्राम
14 कैरेट    46400 रुपये/10 ग्राम

हफ्तेभर में ऐसे बदला सोने का भाव
एक हफ्ते में सोने के भाव में हुए बदलावों पर नजर डालें, तो 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 2 से 6 सितंबर 2024 के बीच कभी बढ़ा, तो कभी घटा है. 2 सितंबर को 10 ग्राम का दाम IBJA के मुताबिक 71,511 रुपये था और 3 सितंबर को ये कम होकर 71,494 रुपये हो गया. इसके बाद 4 सितंबर को ये और गिरावट के साथ 71,295 रुपये पर आ गया और 5 सितंबर को भी इसका भाव यथावत ही रहा, जबकि 6 सितंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 71,930 रुपये पर पहुंच गया. 

यहां ध्यान रहे कि सोने की ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज अलग-अलग लगता है और इसके चलते विभिन्न शहरों में इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है. गौरतलब कि कि IBJA की वेबसाइट पर जारी किए जाने वाले रेट्स दिल्ली, मुंबई समेत देशभर के तमाम शहरों में समान होते हैं, लेकिन दिए गए ये Gold Rates ज्वैलरी पर लगने वाले टैक्स और मेकिंग चार्ज के अलावा होते हैं, जिनके जुड़ने से इसके दाम बदल सकते हैं.  

Advertisement

ऐसे चेक करें सोने की  शुद्धता
सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांच करना बेहद जरूरी होता है. Gold की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है और 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है. यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है. कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।  

आसानी से जानें अपने शहर में सोने का भाव 
गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement