Gold Record High: 1 लाख की दहलीज पर सोना, 10 साल से टक्कर में कोई नहीं... 4 गुना हुआ भाव!

Gold Rate Delhi: सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. शुक्रवार को इसकी कीमत 20 रुपये गिरकर 98,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

Advertisement
Gold Rate New High Gold Rate New High

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

आपको आज का सोने का भाव (Gold Rate) पता है? अचानक सोने की कीमतों में आईं तेजी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. सोने में निवेश करने वालों के लिए साल 2025 बेहतरीन रहा है. आज से कुछ महीने पहले तक सोने का भाव 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम एक कल्पना मात्र था. लेकिन अब वो दिन भी आ गया है. दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमत 1 लाख रुपये की दहलीज पर पहुंच गई है. 

Advertisement

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमतों में करीब 1650 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे कीमत 1 लाख रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब पहुंच गई. आप भले भी हैरान हो, लेकिन अब सोने का भाव 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच चुका है.

सोने में तूफानी तेजी

सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. शुक्रवार को इसकी कीमत 20 रुपये गिरकर 98,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,600 रुपये बढ़कर स्थानीय बाजारों में 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई.

इस साल अब तक यानी साल 2025 में सोने की कीमतें पिछले साल 31 दिसंबर से 20,850 रुपये, यानी करीब 26.41 फीसदी प्रति 10 ग्राम बढ़ चुकी हैं. चांदी भी पीछे नहीं रहने वाली है, सोमवार को चांदी की कीमत चांदी की कीमत भी 500 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. जबकि शुक्रवार को चांदी की कीमत 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर थी. 

Advertisement

अब आइए जानते हैं कि सोने की कीमतों में इतनी तेजी क्यों देखी जा रही है. 

- बाजार एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. जब तक ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता बनी रहेगी, सोना बुलिश रहेगा, इसके अलावा कमजोर अमेरिकी डॉलर और अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध की अनिश्चितताओं ने मांग को बढ़ावा दिया है. 

- कोटक महिंद्रा AMC के फंड मैनेजर सतीश दोंडपति का कहना है कि इस साल, व्यापार तनाव, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं और कमजोर डॉलर के कारण सोने और चांदी की कीमतों में उल्लेखनीय उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है . इस साल अब तक सोना 25 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है, जिसमें 2 अप्रैल को को अमेरिकी टैरिफ घोषणा के बाद 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी शामिल है. 

- जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर ने कहा, 'सोने की कीमतें एक रफ्तार से आगे बढ़ रही हैं और यह 3,400 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गया है, क्योंकि व्यापार टैरिफ से संबंधित अनिश्चितता, अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और ट्रेजरी यील्ड में वृद्धि बुलियन को समर्थन दे रही है.' 

- कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा कि अमेरिकी डॉलर तीन साल के निचले स्तर पर गिर गया है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व चेयर जेरोम पॉवेल को हटाने की धमकी के बाद सुरक्षित निवेश की मांग तेज हो गई. 

Advertisement

वैसे भी सोने को हमेशा से मुसीबत का सहारा कहा जाता है, इतिहास इसका गवाह है. आज से महज 10 साल पहले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 26000 रुपये थी. 
साल    औसत सोने की कीमत (INR प्रति 10 ग्राम)    
2015    ₹26,343    
2016    ₹28,623    
2017    ₹29,000    
2018    ₹31,000    
2019    ₹35,000    
2020    ₹48,651    
2021    ₹50,000    
2022    ₹56,100    
2023    ₹61,100    
2024    ₹76,160    
2025    ₹99,800 

अगर पिछले 10 साल में सोने की चाल देखें तो साल 2015 में 26,343 रुपये से बढ़कर 21 अप्रैल 2025 को 99,800 रुपये तक पहुंच गई है. जिसमें लगभग 15% की संयुक्त वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) रही. जो कि निवेशक के नजरिये से भी शानदार है. 

यही नहीं, सोने से रिटर्न के मामले में शेयर बाजार को भी पिछले 10 साल में पीछे छोड़ दिया है. सोने की कीमतें 26,343 रुपये (साल 2015) से 98,800 रुपये (साल 2025) तक पहुंच गई है, जो 265% रिटर्न है, जबकि निफ्टी (Nifty) 10 साल पहले करीब 7,825 अंक पर था, जो अब बढ़कर 24000 अंक तक पहुंचा है. यानी करीब 200% का रिटर्न है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement