Gold Price: तीन सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचा सोने का भाव, कितना सस्ता हुआ गोल्ड?

MCX पर सोने की कीमतों में शुक्रवार को मामूली गिरावट आई, जबकि चांदी की दरें 0.33 फीसदी फिसल गई. जून की तिमाही में भारतीय मार्केट में सोने की मांग में गिरावट आई है. इसकी वजह गोल्ड का भाव है.

Advertisement
गोल्ड के भाव में गिरावट. गोल्ड के भाव में गिरावट.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

रेटिंग एजेंसी फिच के अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग को AAA से घटाकर AA+ करने के बाद इंटरनेशल मार्केट में गोल्ड के भाव (Gold Price) में नरमी आई है. इस हफ्ते मंगलावर को फिच ने अमेरिका की रेटिंग को कम किया और बुधवार को सोने का भाव गिर गया.

गुरुवार को मजबूत डॉलर और मजबूत बॉन्ड यील्ड के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतें तीन सप्ताह के निचले स्तर पर रहीं. क्योंकि मजबूत अमेरिकी निजी पेरोल डेटा ने उम्मीदों को बल दिया कि अमेरिका मंदी से बच सकता है. साथ ही फेड अधिक दरों में बढ़ोतरी के साथ आगे बढ़ सकता है.

Advertisement

कितनी आई गिरावट?

शुक्रवार को MCX पर सोने की कीमतों में मामूली गिरावट आई, जबकि चांदी की दरें 0.33 फीसदी फिसल गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना अक्टूबर वायदा 40 रुपये या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 59,392 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. शुक्रवार को सोने की कीमतें स्थिर रहीं, क्योंकि व्यापारियों को प्रमुख नौकरियों की रिपोर्ट का इंतजार था जो ब्याज दरों के लिए फेडरल रिजर्व के अगले कदम के लिए अहम साबित होंगी.

भारतीय बाजार में कितना घटा भाव?

हालांकि, जानकारों की मानें तो इस सप्ताह शुक्रवार तक गोल्ड मेटल के भाव में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. फिच के अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड करने के बाद मजबूत अमेरिकी डॉलर के कारण गोल्ड की कीमतें छह में से सबसे खराब सप्ताह की ओर बढ़ रही हैं.

Advertisement

अगर भारतीय मार्केट को देखें, तो IBJA रेट्स के अनुसार, यहां भी सोने की कीमतें में गिरावट आई है. पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड का भाव 59,385 रुरये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. इस हफ्ते शुक्रवार को सोना 59,298 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर क्लोज हुआ. 

सोने की मांग में गिरावट

इस साल के शुरुआत में सोने की कीमतों जोरदार उछाल देखने को मिला. कीमतें 60 हजार रुपये के आंकड़े को पार कर नई ऊंचाई पर पहुंच गई थीं. इस वजह से भारत में गोल्ड की मांग में कमी आई है. अप्रैल-जून की तिमाही में भारत में सोने के आभूषणों की मांग में साल-दर-साल 8 फीसदी की गिरावट देखी गई. वजह सोने की हाई कीमतें रहीं.

2023 की दूसरी तिमाही में सोने की औसत कीमत लगभग 12 प्रतिशत बढ़कर लगभग 52,191 रुपये प्रति 10 ग्राम (टैक्स को छोड़कर) हो गई, जो 2022 की समान अवधि में 46,430 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. जनवरी-मार्च 2023 में औसत सोने की कीमत 49,977 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement