Gold Price Weekly: सोने की कीमतों में इस हफ्ते अचानक हुआ बड़ा बदलाव, सप्ताह भर ऐसा रहा भाव

Gold Price Weekly: शादियों के सीजन में सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. गोल्ड का भाव इस सप्ताह 53 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े से पार निकल गया. इस साल मार्च में सोना सबसे अधिक महंगा बिका था.

Advertisement
सोने की कीमतों में उछाल. सोने की कीमतों में उछाल.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद इस हफ्ते सोने की कीमतों (Gold Price Weekly) में तेजी आई है. शादियों के मौसम में सोने कीमतों (Gold Price) ने जोरदार छलांग लगाई है. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड की कीमतें 52,662 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुई थीं. लेकिन इस सप्ताह आंकड़ा 53 हजार रुपये के पार निकल गया है. इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमतें 53,611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. लंबे समय के बाद सोने के रेट ने 53 हजार रुपये का आंकड़ा पार किया है. दिवाली के समय भी गोल्ड की कीमतें 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास थीं. 

Advertisement

इस सप्ताह सोने का भाव

इस सप्ताह सोमवार को गोल्ड की कीमतें 52,673 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुईं. मंगलवार को कीमतों में और तेजी देखने को मिली और ये 52,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. बुधवार को 52,751 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. गुरुवार को गोल्ड के रेट में जोरदार इजाफा हुआ और ये 53 हजार के आंकड़े के पार चला गया और 53,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. शुक्रवार को सोने की कीमतें 53,611 रुपये पर क्लोज हुईं. 

कितना महंगा हुआ सोना?
 
IBJA Rates के अनुसार, पिछले सप्ताह सोने की कीमतें पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 52,662 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थीं. इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (2 दिसंबर 2022) को सोने का भाव 53,611 रुपये पर था. इस तरह इस सप्ताह सोने की कीमतों में 949 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है. 

Advertisement

24 कैरेट वाले गोल्ड का दाम

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने का दाम 2 दिसंबर को अधिकतम 53,611 रहा. वहीं, पिछले सप्ताह 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 52,953 रुपये रही थी. इस सप्ताह 22 कैरेट गोल्ड का रेट 53,441रुपये रहा. सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है. सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना होता है. इसके अलावा गहने पर मेकिंग चार्ज भी लगता है.

मार्च में सबसे अधिक महंगा था सोना

इस साल मार्च के महीने में सोने की कीमतें 54,330 रुपये पर थीं, जो इस साल की अब तक की सबसे उच्च कीमत है. रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से देश में सोने कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी. अगर आप शादियों के सीजन में सोना खरीदने जा रहे हैं, तो दुकान पर खरीदारी के वक्त इसकी शुद्धता की जांच-परख अच्छी तरह से जरूर कर लें. हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड सोना ही खरीदें. सरकार ने इसे अब अनिवार्य कर दिया है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement