Gold Update Price: इन 8 वजहों से सोने में दमदार तेजी, 2700 रुपये तक हुआ महंगा, टूटेगा 2020 का रिकॉर्ड?

Gold Price Hike: पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में रोज तेजी देखी जा रही है. पिछले एक हफ्ते में करीब 2700 रुपये सोना महंगा हो चुका है. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देगा. इससे पहले अगस्त 2020 में सोने का भाव रिकॉर्ड 56000 तक पहुंचा था.

Advertisement
सोने में लौटी चमक सोने में लौटी चमक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

सोने (Gold) को मुसीबत का साथी कहा जाता है. जब-जब दुनिया किसी आर्थिक संकट में घिरती है, तो सोने की चमक तेज हो जाती है. एक बार फिर पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों में करीब 2700 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. भारत दुनिया में सबसे अधिक सोने की खपत वाले देशों में दूसरे स्थान पर है. पहले पायदान पर चीन है. 

Advertisement

दरअसल, गुरुवार यानी 17 अक्टूबर को सोने को भाव (Gold Price) 53000 के करीब पहुंच गया है. भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 52,890 रुपये में बिक रहा है. MCX पर भी सोना 53000 के पार निकल गया है. बता दें, सोने का ऑल टाइम हाई 56000 रुपये है, इस भाव पर सोना अगस्त 2020 में पहुंचा था. अब एक बार फिर भाव इसके बेहद करीब पहुंच गया है. इस तेजी के पीछे एक दो नहीं, पूरे 8 कारण हैं.
 
1. डॉलर इंडेक्स में गिरावट: पिछले करीब एक महीने में डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 6 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. जो सोने की कीमतों में तेजी का एक कारण है. 

2. अमेरिका (America) में लोगों को महंगाई से राहत: अमेरिका के कंजूमर और प्रोड्यूसर महंगाई में नरमी से गोल्ड को सपोर्ट मिला है. अमेरिका में अक्टूबर के महीने महंगाई दर गिरकर 7.7 फीसदी पर आ गई. इससे पहले सितंबर महीने में ये 8.2 फीसदी रही थी.
  
3. फेड से नरमी की उम्मीद:
महंगाई में लगातार बढ़ोतरी की वजह से यूएस फेड (US Fed) ने लगातार चौथी बार 0.75 फीसदी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी. लेकिन अब जब महंगाई में गिरावट आई है, तो उम्मीद की जा रही है कि इस बार फेड का रुख थोड़ा नरम हो सकता है. 

Advertisement

4. रूस का पड़ोसी देशों से तनाव: रूस-यूक्रेन के बीच विवाद अभी थमा भी नहीं है कि पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने से तनाव बढ़ गया है. ऐसी स्थिति में लोग सोने में निवेश ज्यादा पसंद करते हैं. 

5. भारतीय बाजार में मजबूत मांग: पिछले कुछ हफ्तों में यानी फेस्टिव के दौरान से सोने की डिमांड में इजाफा हुआ है. खासकर ज्वैलरी की बिक्री में तेजी देखी जा रही है.

6. शादियों में ज्वैलरी की मांग में इजाफा: देश में शादियों के सीजन का आगमन हो गया है. भारतीय परंपरा में शादियों के दौरान ज्वैलरी की जमकर खरीदारी होती है. 

7. मानसून ने दिया साथ: बेहतर मानसून की वजह से खरीफ फसलों की बेहतर पैदावार की संभावना है. जब भी किसानों को मानसून साथ देता है, ग्रामीण इलाकों में सोने की खूब खरीदारी होती है. 

8. शेयर बाजार (Stock Market) में लौटी रौनक: दुनिया में मंदी की आहट के बीच भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex Nifty) अपने ऑलटाइम हाई (All Time High) के बेहद करीब पहुंच गए हैं. ऐसे में लोग अब निवेश के लिए सोने की तरफ रुख कर रहे हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement